Tariff War: ट्रंप की धमकियों पर वाणिज्य मंत्रालय की दो टूक, निर्यातकों के हितों की रक्षा करेगा भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के जरिये अमेरिकी लोगों को अमीर बनने का सपना दिखा रहे हैं. ट्रंप के इस सपने की वजह से भारत सहित दुनियाभर के उन निर्यातकों में बेचैनी है, जो अमेरिका के साथ कारोबार कर रहे हैं. भारतीय कारोबारी भी ट्रंप के टैरिफ वॉर से चिंतित हैं. फिलहाल, वाणिज्य मंत्रालय ने टैरिफ की धमकियों के बीच दो टूक कहा है कि भारत अपने कारोबारियों के हितों की हर हाल में रक्षा करेगा.

भारत अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भी बात कर रहे हैं Image Credit: Getty image

वाणिज्य मंत्रालय ने गुरवार को अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ने के जोखिम के बीच चमड़ा और कपड़ा जैसे घरेलू निर्यातकों को उनके हितों की रक्षा का आश्वासन दिया है. PTI ने अपनी एक रिपोर्ट में उद्योग से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह यह जानकारी दी है. पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक के दौरान निर्यात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में ही उन्होंने भारतीय निर्यातकों को आश्वासन दिया कि हर हाल में उनके हितों को सुरक्षित रखा जाएगा.

वहीं, इस बैठक के बाद गोयल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘भारत के निर्यात पारिस्थितिकी परिवेश को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग संघों के साथ एक हितधारक परामर्श बैठक आयोजित की गई.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा ‘वैश्विक चुनौतियों को अवसरों में बदलने को लेकर हमारे उद्योग सहयोगियों का आशावाद उत्साहजनक है. विकसित होते वैश्विक व्यापार परिदृश्य के साथ, हमने भारत के निर्यात विकास को बढ़ावा देने के लिए नए बाजारों में विस्तार करने और प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने के तरीकों की खोज की है.’

रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं

इस बैठक में वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल और विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी भी शामिल हुए. बैठक में शामिल एक उद्योग प्रतिनिधि ने कहा कि मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि देश के निर्यातकों के हितों की रक्षा की जाएगी. इसके साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि भारतीय उद्योगों को अत्यधिक रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है. यह चर्चा इसलिए अहम है, क्योंकि गोयल हाल ही में अमेरिका के वाणिज्य मंत्री के साथ व्यापार वार्ता के बाद वाशिंगटन से लौटे हैं.

भारत को चिंतित होने की जरूरत नहीं

अमेरिका ने दो अप्रैल से टैरिफ लगाने की घाेषणा की है. इससे पहले ही स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाया जा चुका है. एक उद्योग प्रतिनिधि ने कहा कि निर्यातक समुदाय जवाबी टैरिफ लगाने की अमेरिकी चेतावनी से चिंतित है, क्योंकि इससे अमेरिका को भारत के निर्यात पर असर पड़ सकता है, जो इसका सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है.