टाटा पावर ने किया आंध्र प्रदेश में 49,000 करोड़ के निवेश का एग्रीमेंट, 7.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना
Tata Power Renewable Energy: आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) साइन किया है. इसके लिए अनुमानित निवेश 49,000 करोड़ रुपये है. इसमें स्टोरेज सॉल्यूशन के साथ या उसके बिना सोलर, विंड और हाइब्रिड परियोजनाएं शामिल होंगी

Tata Power Renewable Energy: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने दक्षिणी राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के डेवलपमेंट में सहयोग करने और अवसरों की खोज करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) साइन किया है. इसके लिए अनुमानित निवेश 49,000 करोड़ रुपये है. टाटा पावर ने आज एक प्रेस रिलीज में कहा कि आंध्र प्रदेश के अमरावती में समझौता ज्ञापन पर साइन किए गए और यह राज्य की रिन्यूएबल एनर्जी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
एग्रीमेंट में क्या-क्या है?
समझौते के हिस्से के रूप में TPREL और आंध्र प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से 7,000 मेगावाट (7 गीगावाट) तक के रिन्यूएबल एनर्जी (RE) विकास के अवसरों का पता लगाएंगे, जिसमें स्टोरेज सॉल्यूशन के साथ या उसके बिना सोलर, विंड और हाइब्रिड परियोजनाएं शामिल होंगी. कंपनी ने बताया कि इन प्रोजेक्ट में अनुमानित निवेश लगभग 49,000 करोड़ रुपये है, जो इसे राज्य में सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी निवेशों में से एक बनाता है.
स्थानीय अर्थव्यवस्था मिलेगा बढ़ावा
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह साझेदारी राज्य के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को बढ़ाने और एक स्थायी और ग्रीन एनर्जी भविष्य की ओर ट्रांजिशन को गति देने के नजरिए के अनुरूप है. टाटा पावर ने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश के क्लीन एनर्जी लक्ष्यों में योगदान देने के अलावा, समझौता ज्ञापन स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ कौशल विकास को बढ़ावा देगा और आजीविका को सपोर्ट करेगा, जो राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देगा.
ऐतिहासिक क्लीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर
प्रस्तावित क्षमताएं आंध्र प्रदेश की इंट्रीगेटेड क्लीन एनर्जी (ICE) नीति के तहत स्थापित की जाएंगी, जो एक ऐतिहासिक क्लीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर है जिसका लक्ष्य राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश क्षमता के साथ 160 गीगावाट से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करना है. इस अवसर पर बोलते हुए, TPREL के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा कि साझेदारी बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाने को बढ़ावा देगी और भारत के स्थिरता लक्ष्यों में योगदान देगी.
7.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी.
आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार तथा मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि यह सहयोग राज्य और टाटा समूह के बीच लॉन्ग टर्म संबंधों को और गहरा करता है. निवेश और इनोवेशन को बढ़ावा देकर, हमारा लक्ष्य राज्य के लिए लंबी अवधि आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ सुनिश्चित करते हुए क्लीन एनर्जी के काम में तेजी लाना है. हमें उम्मीद है कि हमारी ऐतिहासिक स्वच्छ ऊर्जा नीति से 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा और आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए 7.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी.
Latest Stories

138 फ्लाइट कैंसिल, 24 एयरपोर्ट सील; 15 मई तक इन हवाईअड्डों से नहीं कर सकेंगे सफर

जामनगर ही नहीं इन 22 रिफाइनरी को पाक से बचाना जरूरी, हमले की आग यहां पहुंची तो होगी भारी तबाही

Haier India में सुनील मित्तल कर रहे बड़े निवेश की तैयारी, 17000 करोड़ की डील पर चल रही बातचीत
