मार्च की तिमाही में TCS का मुनाफा घटा, कंपनी ने किया 30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

TCS Q4 Result: वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए टीसीएस ने कहा कि उसने मजबूत ग्रोथ के साथ 30 अरब डॉलर के रेवेन्यू का मील का पत्थर पार कर लिया है. आईटी कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के फाइनल इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज Image Credit: Getty image

TCS Q4 Result: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए.चौथी तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा घटा है. चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 1.69 फीसदी घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.29 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रहा. कुल एक्सपेंडिचर बढ़कर 49,105 करोड़ रुपये रहा.

डिविडेंड का ऐलान

आईटी कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डायरेक्टर्स ने कंपनी के 1 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 30 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसका भुगतान 30वीं वार्षिक आम बैठक के समापन से पांचवें दिन किया जाएगा.

सेल्स में इजाफा

के. कृतिवासन की अगुआई वाली आईटी फर्म ने कहा कि तिमाही के लिए उसका कंसोलिडेटेड सेल्स पिछले साल की समान तिमाही के 61,237 करोड़ रुपये से 5.29 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गई. यह बिक्री में 5-6 फीसदी के ग्रोथ के अनुरूप है. आईटी फर्म ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कॉन्सटैंट कैश के संदर्भ में रेवेन्यू 2.5 फीसदी रहा.

टीसीएस का EBIT मार्जिन उम्मीद से कम होकर 24.2 फीसदी पर आ गया, जो क्रमिक रूप से 30 बीपीएस की गिरावट दर्शाता है.

ऑपरेटिंग मार्जिन 24.3 फीसदी रहा, जबकि नेट मार्जिन 19 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में टीसीएस ने 12.20 अरब डॉलर के ऑर्डर जीते, जिसमें बुक-टू-बिल रेश्यो 1.6 गुना रहा.

डिविडेंड का इतिहास

फ्रेश डिविडेंड के साथ टीसीएस का वित्त वर्ष 25 में शेयरहोल्डर पेमेंट डिविडेंड के रूप में 44,962 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस बोर्ड ने दिसंबर तिमाही में 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड और 66 रुपये का विशेष डिविडेंड घोषित किया था. सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर ने पहले Q1 और Q2 में 10-10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था. कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में प्रति शेयर 73 रुपये का कुल डिविडेंड घोषित किया, जो 16,290 रुपये होगा.

यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें अपनी कार का इंजन ऑयल लेवल? जानें- कब खराब होने का होता है खतरा

Latest Stories

धुरंधर की सक्सेस का बैकडोर खिलाड़ी कौन, जिन्‍होंने लगाए 350 करोड़, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

Gold Rate Today: सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, मुनाफावसूली से फीकी हुई चमक, जानें आज के लेटेस्‍ट भाव

कितने कर्ज में हैं OLA के भाविश अग्रवाल, कैसी है कंपनी की सेहत, जानें इनसाइड स्टोरी

ICICI बैंक को 238 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला, अब बैंक उठाएगा यह कदम

भारत-ओमान के बीच FTA, 98% प्रोडक्ट पर लगेगी जीरो फीसदी ड्यूटी; टेक्सटाइल लेदर से लेकर इन सेक्टर को होगा फायदा

शांति बिल से न्यूक्लियर एनर्जी पावर बनने का सपना! क्या ₹3000 करोड़ की देनदारी पर्याप्त, सबक सिखाते हैं भोपाल से लेकर फुकुशिमा के हादसे