Tech Mahindra Q2- बंपर मुनाफे के बाद कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, 1 नवंबर को तय हुई रिकॉर्ड डेट
टेक महिंद्रा ने अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया है. कंपनी को इस तिमाही में काफी मुनाफा हुआ है जिसके बाद उसने अपने निवेशकों के लिए बड़ी बात कही है. टेक महिंद्रा ने अपने निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

टेक महिंद्रा ने अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया है. कंपनी को इस तिमाही में काफी मुनाफा हुआ है जिसके बाद उसने अपने निवेशकों के लिए बड़ी बात कही है. टेक महिंद्रा ने अपने निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए पहली नवंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट को तय किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 17 नवंबर या उससे पहले किया जा सकता है.
कैसा रहा तिमाही नतीजा?
नजीतों के अनुसार, कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में 47 फीसदी बढ़ा है. वहीं साल दर साल के आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 153 फीसदी की बढ़त देखी गई है. आय की बात करें तो पिछली तिमाही की तुलना में 2 फीसदी की बढ़त आई है वहीं पिछले साल के मौजूदा तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में 3 फीसदी बढ़ी है. हालांकि हफ्ते के आखिरी दिन कंपनी के स्टॉक आधी फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
कंपनी को हुआ मुनाफा
बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का मुनाफा साल के पहली तिमाही के मुकाबले 851.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1250.1 करोड़ रुपये हो गए हैं. फीसदी के आधार पर बढ़त का आकलन करें तो कंपनी ने तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर 46.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. वहीं अगर आय की बात करें तो पिछली तिमाही के मुकाबले 2.4 फीसदी बढ़ी है जिसके बाद 13,005.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,313.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गए.
क्या कहा कंपनी ने?
फाइलिंग में कंपनी ने कहा, हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज, शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को सुबह शुरू हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित बिंदुओं को मंजूरी दी है- 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य का 300 फीसदी यानी 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने पर मुहर लगाई है. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अधिकारी, रोहित आनंद ने कहा कि इस तिमाही में डील पाने, रेवेन्यू में बढ़ोतरी, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और स्टेडी फ्री कैश फ्लो बनाने के तौर पर लगातार प्रदर्शन देख रहे हैं. इसी के साथ हम वित्त वर्ष 27 के घोषित लक्ष्यों की ओर भी बढ़ रहे हैं.
Latest Stories

साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 30000 रुपये था सोने का रेट, जानें 10 साल में कैसे पहुंच गया एक लाख

अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल, जानें कहां से खरीदें और कितनी है कीमत

70000000000000 का कर्ज, पास में ना डॉलर ना सोना; पाकिस्तान भुगतेगा 78 साल का सबसे बड़ा संकट!
