Tech Mahindra Q2 Result: सितंबर तिमाही में Tech Mahindra का मुनाफा 153% बढ़ा

टेक महिंद्रा ने शनिवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए लाभ में साल-दर-साल 153.1 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,250 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है. महिंद्रा ग्रुप की कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 493.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था.

टेक महिंद्रा Image Credit: Internet

आईटी सर्विस फर्म टेक महिंद्रा ने शनिवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए लाभ में साल-दर-साल 153.1 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,250 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है. महिंद्रा ग्रुप की कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 493.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था. एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 13,313.2 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 12,863.9 प्रतिशत से 3.49 प्रतिशत अधिक है.

सीईओ मोहित जोशी ने क्या कहा ?

टेक महिंद्रा के प्रफिट को देखे तो 46.81 प्रतिशत वहीं रेवेन्यू में 2.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. इसी मुद्दे पर बात करते हुए टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कहा कि वे अपने रणनीतिक सुधार प्रयासों पर आगे बढ़ रहे हैं, भले ही पूरी आईटी सर्विस इंडस्ट्री नरम बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि क्लाइंट संबंधों को मजबूत करने और भागीदार इकोसिस्टम का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया है. यहीं वजह है कि तीसरी क्रमिक तिमाही के लिए मार्जिन में विस्तार हुआ है.

इन चीजों में की बढ़ोतरी

टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने सीईओ का पद दिसंबर 2023 में संभाला था. सीईओ का पद संभालने वाले जोशी ने अप्रैल में प्रोजेक्ट फोर्टियस का अनावरण किया. यह ऑर्गेनिक ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करते हुए 15 प्रतिशत ऑपरेटिंग मार्जिन हासिल करने की तीन साल की योजना है. टेक महिंद्रा के सीएफओ रोहित आनंद ने कहा कि इस तिमाही में डील जीतने, रेवेन्यू में बढ़ोतरी, Cost Optimization और Stable free cash flow generation के आसपास लगातार प्रदर्शन देख रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि FY27 के घोषित लक्ष्यों की ओर बढ़ रहे है.

क्या है शेयर का हाल

पुणे मुख्यालय वाली इस कंपनी ने Quarter under review के दौरान 6,653 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 1,54,273 हो गई. शुक्रवार को बीएसई पर टेक महिंद्रा का शेयर 1,688 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 0.68 फीसदी कम है.