महंगाई के तूफान में फंसा फेमस रेस्टोरेंट चेन TGI Fridays, दिवालिया के लिए किया आवेदन
बढ़ती महंगाई और फास्ट फूड चेन के बढ़ते दबाव के चलते एक और लोकप्रिय रेस्टोरेंट चेन संकट में फंसी है. बढ़ती लागतों और ग्राहकों के बदलते टेस्ट ने इसे मुश्किल में डाल दिया है..
मशहूर कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां चेन TGI फ्राइडेज ने 2 नवंबर को अमेरिका के टेक्सास में दीवालिया (बैंकरप्सी) घोषित करने के लिए अर्जी दाखिल की है. कंपनी ने चैप्टर 11 बैंकरप्सी के लिए फाइल किया है. इसका मतलब है कि कंपनी पर काफी आर्थिक दबाव है, और वे अपने कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ती महंगाई, लोगों की खाने-पीने की बदलती आदतें और सस्ते फास्ट फूड रेस्तरां से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण TGI फ्राइडेज को इन मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Chapter 11 बैंकरप्सी क्या है?
अमेरिका में Chapter 11 बैंकरप्सी का मतलब है कि कंपनी को अपने कर्ज को चुकाने में परेशानी हो रही है, और वह कानूनी तौर पर कोर्ट की मदद से अपने कर्ज को री-स्ट्रक्चर (पुनर्गठन) करना चाहती है. इससे कंपनी को कुछ समय मिलता है ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति को संभाल सके और फिर से अपना बिजनेस चला सके.
कर्ज उतारने के लिए पैसे नहीं
31 अक्टूबर को रॉयटर्स ने जानकारी दी थी कि TGI फ्राइडेज अपने कर्जों का भुगतान करने में मुश्किलों का सामना कर रही है. इसके लिए जून 2024 में स्वतंत्र ऑडिटर ने चेतावनी भी जारी की थी, जिसे वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट किया था. हालांकि इस मामले में अब तक TGI फ्राइडेज ने कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है.
कंपनी ने क्या कहा?
TGI फ्राइडेज की चैप्टर 11 बैंकरप्सी याचिका के मुताबिक, कंपनी की कुल संपत्ति 100 से 550 मिलियन डॉलर के बीच है, जबकि देनदारियां 100 से 500 मिलियन डॉलर तक हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी रेस्तरां चेन को जारी रखने और पुनर्गठन के लिए वित्तीय विकल्पों की तलाश में भी जुटी हुई है.
दीवालिया होने के कगार पर कई रेस्तरां
TGI फ्राइडेज अकेली रेस्तरां चेन नहीं है जो कोर्ट का सहारा ले रही है. पिछले कुछ समय में कई अन्य रेस्तरां भी बैंकरप्सी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इस साल में पहले ही कई अन्य रेस्तरां चेन, जैसे रेड लॉबस्टर मैनेजमेंट, बक्का डी बेप्पो (इटैलियन चेन), रुबियोज कोस्टल ग्रिल (फिश टैको चेन), और मेक्सिकन चेन टीजुआना फ्लैट्स ने भी बैंकरप्सी के लिए आवेदन किया है. रेड लॉबस्टर को सितंबर 2024 में चैप्टर 11 से बाहर निकलने की मंजूरी मिल गई थी.
Latest Stories
अगले हफ्ते भी रहेगी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, FOMC मीटिंग पर टिकी है नजर; ये हो सकते हैं अहम फैक्टर्स
Rolls-Royce भारत को बनाएगा अगला ‘होम मार्केट’? AMCA इंजन से लेकर नेवी तक; बड़े निवेश की तैयारी
Gin vs Vodka: टेस्ट, एनर्जी और हेल्थ के हिसाब से कौन-सी ड्रिंक बेहतर; जानें क्या है असली फर्क
