भारत में बुलेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं करोड़पति, 3 साल में 100000 बढ़े
भारत में करोड़पतियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 3 साल में एक करोड़ से ज्यादा टैक्स देने वालों की संख्या 1 लाख बढ़ी है, जिसमें कोविड महामारी के बाद टैक्स देने वालों की संख्या में ज्यादा तेजी आई है.

भारत में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 3 सालों में एक करोड़ से ज्यादा टैक्स देने वालों की संख्या 1 लाख बढ़ी है. अब देश में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या 220,000 से ज्यादा पहुंच गई हैं. कोविड महामारी के बाद भी टैक्सपेयर्स की संख्या में इस कदर बढ़ोतरी होना एक दिलचस्प बात है.
इकोनामिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के बाद भी करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे कारण शेयर मार्केट में तेजी, कुछ कंपनियों का जबरदस्त मुनाफा और सैलरी में बढ़ोतरी को माना गया है. इसके अलावा टैक्स नियमों में बदलाव और सख्ती के कारण भी टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जब भी किसी टैक्सपेयर की इमकम और चुकाए गए टैक्स में अंतर मिलता है तो इनकम टैक्स विभाग की ओर उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाता है.
कैसे बढ़ रही है आय
SBI ने इनकम टैक्स विभाग के रॉ डाटा के आधार पर टैक्सपेयर्स की संख्या को लेकर के एक रिपोर्ट जारी है, जिसमें टैक्स पेयर्स की संख्या किस हिसाब से बढ़ी है. उसके बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में के मुकाबले 2013-14 में करीब 40,000 हजार करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ी थी. वहीं, 2020-21 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या 120,000 तक पहुंच गई और अगले साल यानी 2021-22 में वह संख्या 130,000 हो गई. वहीं, असेसमेंट ईयर 2022-23 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में काफी तेज बढ़ोतरी हुई और संख्या 190,000 पहुंच गई. जो कि असेसमेंट ईयर 2023-24 में और बढ़कर 220,000 तक पहुंच गई.
Latest Stories

कौन हैं वो US कंपनी जिसने पहलगाम का डेटा किया लीक, आतंकी हमले से पहले इस पाकिस्तानी को बेच दी सैटेलाइट इमेज!

अमेरिका और चीन के बीच ऐतिहासिक समझौता, क्या खत्म हो गया ट्रंप का टैरिफ वॉर

कैसे एक भारतीय के शुरू किए गए बैंक पर आज जापानी का हो गया राज; 22 साल में कहां हुई चूक
