क्या बाजार में आएगी रिकॉर्ड तेजी! भारत-पाक सीजफायर, अमेरिकी चीन डील बनेंगे बूस्टर?

पिछला हफ्ता बाजार के लिए सही नहीं रहा था, जिससे निवेशकों में काफी डर देखा गया था. जिसका कारण था भारत-पाक टेंशन. अब दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया है जिससे बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिल सकता है. अब निवेशकों के मन में सवाल है कि बाजार कहां जाएगा? आइए इसे जानते हैं.

क्या बाजार में आएगी तेजी? Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

पिछले हफ्ते बाजार में गिरावट रही थी, लेकिन इस हफ्ते बाजार के लिए कई ट्रिगर हैं जिससे बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया है. जिससे बाजार को बूस्ट मिल सकता है. इसके अलावा अमेरिका-चाइना ट्रेड डील के चलते सोमवार को शेयर बाजार में राहत भरी तेजी देखी जा सकती है.

बीते हफ्ते बाजार में गिरावट क्यों आई?

पिछले हफ्ते भारत-पाक तनाव बढ़ने के कारण निवेशकों ने घबराकर अपनी पोजिशनें काट दीं, जिससे बाजार में गिरावट देखी गई:

  • सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
  • शुक्रवार को बाजार 1.1 फीसदी तक गिरा, क्योंकि वीकेंड से पहले निवेशक किसी भी अनहोनी से बचना चाहते थे.

एशिया और अमेरिका के बाजारों में तेजी

ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में शुक्रवार सुबह से ही बढ़त देखी गई. जापान का टॉपिक्स (Topix) में जोरदार तेजी रही थी. वहीं, अमेरिका के प्रमुख स्टॉक इंडेक्स S&P 500 और Nasdaq 100 के फ्यूचर्स में 1.2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 445 अंकों की तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- केबल बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, PL Capital ने दी ‘BUY’ रेटिंग- मिलेगा 25% रिटर्न!

विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुख

  • विदेशी निवेशकों (FPIs) ने शुक्रवार को 3,798 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जो पिछले 16 दिनों में पहली बार है.
  • वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 7,278 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
  • मई महीने में अब तक FPI ने 9,258 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

अमेरिका-चाइना ट्रेड डील

अमेरिका और चीन के बीच बैठक हुई. यह बैठक व्यापार घाटा कम करने के लिए थी, जिसमें दोनों देशों ने डील किया है. अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी के मुताबिक, यह डील अमेरिका के 1.2 ट्रिलियन डॉलर के ट्रेड डेफिसिट को कम करने में मदद करेगी. हालांकि, टैरिफ कटौती पर स्पष्ट ऐलान नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.