इस वजह से Suzlon Energy के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, सरकारी सपोर्ट से क्या बनेगा खिलाड़ी!
भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक 500 GW गैर-कोयला से बिजली उत्पादन किया जाए. इसमें विंड एनर्जी की बड़ी भूमिका होने वाली है और Suzlon Energy को इससे सीधा फायदा हो सकता है. बीते एक साल में शेयर ने 42 फीसदी और 5 साल में 2200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Suzlon Energy Share Price: 12 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस शानदार तेजी के पीछे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान और अमेरिका-चीन ट्रेड डील में जैसी बातों ने बाजार का सेंटीमेंट बदला, जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला. इस तेजी में एक स्टॉक जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह है Suzlon Energy. कंपनी का शेयर कल ट्रेडिंग सेशन में जबरदस्त रफ्तार से भागा. आइए जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है?
भारत पेट्रोलियम से बड़ा ऑर्डर मिला
Suzlon Energy को हाल ही में Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) से 50 मेगावाट (MW) का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट मिला है. यह ऑर्डर BPCL की ग्रीन एनर्जी पहल का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य है 2040 तक 10 GW रिन्यूएबल पोर्टफोलियो बनाना और नेट ज़ीरो एमिशन हासिल करना.
- Suzlon को मध्य प्रदेश में 50 MW का विंड फार्म तैयार करना है.
- वहीं, Integrum Energy को महाराष्ट्र में दूसरा 50 MW प्रोजेक्ट सौंपा गया है.
ये दोनों प्रोजेक्ट्स BPCL की Bina (MP) और Mumbai रिफाइनरियों को क्लीन एनर्जी देंगे और अगले दो वर्षों में पूरे होने की संभावना है.
सरकार का ग्रीन एनर्जी पर जोर
भारत सरकार का टारगेट है कि 2030 तक 500 GW गैर-कोयला से बिजली का प्रोडक्शन किया जाए. इसमें विंड एनर्जी की बड़ी भूमिका होगी, जिससे इसको फायदा हो सकता है.
- फरवरी 2025 तक Suzlon का ऑर्डर बुक 5,622 MW पर पहुंच गया है.
- जनवरी 2025 में यह 5,523 MW था, यानी लगातार बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स पर LIC ने खेला बड़ा दांव, कर डाला ₹100 करोड़ का निवेश, रखें रडार पर!
Suzlon का शेयर परफॉर्मेंस
12 मई को Suzlon Energy के शेयरों का भाव 56.95 रुपये था. कल इसमें 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. कारोबार के दौरान इसमें 97 मिलियन की वॉल्यूम देखने को मिली. इससे इसमें लोगों की दिलचस्पी का पता लगता है. बीते एक हफ्ते में इसमें 7 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं, बीते एक साल में 42 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. एक साल के रेंज में शेयर ने 37.90 रुपये का लो और 86.04 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिरा, फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी

रेमंड रियल्टी डीमर्जर के बाद शेयरहोल्डर्स को कितने मिलेंगे शेयर? 14 मई है रिकॉर्ड डेट, जान लें 4 अहम बातें

टॉप 20 क्रिप्टो में शामिल Pi Network! 14 मई को करेगा बंपर घोषणा, टोकन में 118 फीसदी की धमाकेदार बढ़त
