हरियाणा के सोनीपत में जमीन खरीदने का मौका, 21 हजार रुपये में करें बुक; सरकार की है योजना
दीन दयाल जन आवास योजना हरियाणा सरकार के तहत सस्ते रिहायशी प्लॉट्स की योजना है. प्लॉट्स दो साइज में उपलब्ध हैं. पहला 148.42 वर्ग गज और दूसरा 164.21 वर्ग गज में मौजूद है. छोटे प्लॉट की कुल कीमत 88.30 लाख रुपये और बड़े प्लॉट की कीमत 97,70,495 रुपये है.

अगर आप इन दिनों हरियाणा में जमीन खरीदने के बारे में सोच रहे तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, हरियाणा सरकार की तरफ से सस्ते रिहायशी प्लॉट्स की पेशकश की गई है. इस योजना का नाम दीन दयाल जन आवास योजना है. इसके अंतर्गत, सोनीपत, हरियाणा के सेक्टर-87, मुरथल में किफायती कॉलोनी बनाई जा रही है. ऐसे में आपके लिए यह शानदार मौका है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है…
बुकिंग हो चुकी है शुरू
यहां प्लॉट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है. बुकिंग के लिए आपको सिर्फ 21,000 रुपये जमा करने होंगे. प्लॉट्स दो साइज में उपलब्ध हैं. पहला 148.42 वर्ग गज (124.09 वर्ग मीटर) और दूसरा 164.21 वर्ग गज (137.30 वर्ग मीटर) में मौजूद है. छोटे प्लॉट की कुल कीमत 88.30 लाख रुपये और बड़े प्लॉट की कीमत 97,70,495 रुपये है. इसमें कुछ अतिरिक्त सरकारी शुल्क और पीएलसी चार्ज भी जुड़ सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 मई है.
प्लॉट का आकार रजिस्ट्रेशन राशि 5 दिन में 10% 30 दिन में 40% (बैंक लोन उपलब्ध) 90 दिन में 25% (बैंक लोन उपलब्ध) पजेशन पर 25% (बैंक लोन उपलब्ध) कुल कीमत 148.42 वर्ग गज (124.09 वर्ग मीटर) ₹21,000 ₹8,62,099 ₹35,32,396 ₹22,07,747 ₹22,07,747 ₹88,30,990 164.21 वर्ग गज (137.30 वर्ग मीटर) ₹21,000 ₹9,56,050 ₹39,08,198 ₹24,42,624 ₹24,42,624 ₹97,70,495
रजिस्ट्रेशन कराना है जरूरी
पेमेंट का तरीका बहुत आसान है. बुकिंग के बाद 5 दिनों के अंदर 10 फीसदी अमाउंट लगभग 8,62,099 या 9,56,050 रुपये देनी होगी. फिर, 30 दिनों में 40 फीसदी अमाउंट 90 दिनों में 25% अमाउंट और बाकी 25% अमाउंट कब्जे के समय देनी होगी. 10% पेमेंट करने के बाद बिल्डर-बायर समझौते का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
किफायती दामों पर प्लॉट
यह योजना आम लोगों के लिए घर बनाने का सुनहरा मौका है. अगर आप किफायती दामों पर प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी बुकिंग करें. सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है, और आप वहां से और विवरण ले सकते हैं. यह योजना हरियाणा सरकार की विश्वसनीय पहल है. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.deendayalaffordableplots.com देख सकते हैं.
Latest Stories

ये है भारत की सबसे अमीर बिल्डिंग, जहां रहते हैं एक से बढ़कर एक अरबपति; लिस्ट देख एंटीलिया भी शर्माए

अयोध्या में 200 फीसदी तक बढ़ गया सर्किल रेट, कीमतें आसमान पर; इस एरिया की सबसे ज्यादा कीमत

विजय माल्या की शानो-शौकत किंगफिशर विला अब बना ‘किंग्स मेंशन’, जानें कौन है इसका नया मालिक

RBI की दोहरी राहत से उछले रियल एस्टेट शेयर, सस्ते कर्ज और बढ़ी लिक्विडिटी ने बढ़ाया बाजार में जोश



