बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिरा, फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी

कल बाजार में तेजी रही थी, लेकिन आज शुरुआती कारोबार में बाजार बिकवाली देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 820 अंकों की गिरावट के साथ 81,800 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 200 अंक गिरकर 24,727 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान फार्मा शेयरों में तेजी देखी गई.

स्टॉक मार्केट ओपेनिंग बेल. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कल की तेजी के बाद आज, शुरुआती कारोबार में बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 820 अंकों की गिरावट के साथ 81,800 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 200 अंक गिरकर 24,727 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 5 में तेजी और 25 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी फार्मा शेयरों में देखने को मिली.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर गिरावट में

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( BEL, DR REDDY LAB, SUNPHARMA में तेजी)

शेयर ओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
BEL323.7334.2322.8322.8334.23.53
DRREDDY1,196.001,238.701,196.001,195.601,237.803.53
SUNPHARMA1,711.001,748.501,711.001,686.201,722.402.15
INDUSINDBK794804788.85788.5799.051.34
CIPLA1,515.001,532.301,513.001,511.601,528.701.13
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( इंफोसिस, एटर्नल, हिन्डाल्को में गिरावट)

शेयर ओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
INFY1,609.001,612.201,582.001,626.901,594.40-2
ETERNAL238.00239.47233.70239.50235.48-1.68
HINDALCO645.00646.35635.50651.95641.75-1.56
WIPRO256.95256.95252.29257.28253.71-1.39
POWERGRID305.00308.75302.50309.05304.95-1.33
सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों का हाल

  • गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में 128 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • हैंग सेंग में 413 अंकों की गिरावट देखने को मिली. ताइवान के बाजार में भी 239 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 638 अंकों की मजबूती देखने को मिली.

घरेलू निवेशक की नेट वैल्यू पॉजिटिव

12 मई को विदेशी निवेशकों के साथ-साथ घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव देखने को मिली थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 12,775.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,528.87 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 14,684.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,235.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचते नजर आए.

कल बाजार में रही तूफानी तेजी

बीते कल, 12 मई को बाजार में रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 2975 अंक चढ़कर 82,430 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. इंफोसिस के शेयर में 7.67 फीसदी, HCL टेक में 5.97 फीसदी, टाटा स्टील में 5.64 फीसदी, जोमैटो में 5.51 फीसदी, TCS 5.42 फीसदी और टेक महिंद्रा 5.36 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी.

निफ्टी भी 917 अंक उछलकर 24,925 के स्तर पर बंद हुआ था. NSE के IT इंडेक्स में 6.70 फीसदी, रियल्टी में 5.93 फीसदी, मेटल में 5.86 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.21 फीसदी और ऑटो में 3.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. वहीं, FMCG, मीडिया और बैंकिंग शेयर्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.