कौन हैं पहली महिला राफेल पायलट शिवांगी, जिनकी ऑपरेशन सिंदूर में है खूब चर्चा; पाक ने चली ये चाल
शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना की पहली महिला राफेल पायलट हैं. इन्होंने अपने साहस और कौशल से देश का नाम रोशन किया है. वाराणसी में जन्मी और पली-बढ़ी शिवांगी ने अपनी मेहनत और लगन से आसमान में नया इतिहास रचा.

Shivangi singh: शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना की पहली महिला राफेल पायलट हैं. इन्होंने अपने साहस और कौशल से देश का नाम रोशन किया है. वाराणसी में जन्मी और पली-बढ़ी शिवांगी ने अपनी मेहनत और लगन से आसमान में नया इतिहास रचा. कुछ समय पहले पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई गईं कि शिवांगी को एयर स्ट्राइक के दौरान पकड़ लिया गया. लेकिन उनके पिता कुमारेश्वर सिंह ने साफ किया कि उनकी बेटी पूरी तरह सुरक्षित है और देश की सेवा में लगी है.
कौन है शिवांगी सिंह
शिवांगी का परिवार वाराणसी के फुलवरिया में रहता है. उनके पिता का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. मां सीमा सिंह गृहिणी हैं. भाई मयंक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. शिवांगी ने वाराणसी के सनबीम भगवानपुर स्कूल से बीएससी की पढ़ाई की और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से एनसीसी की ट्रेनिंग ली. साल 2013 से 2016 तक वह BHU की 7 यूपी एयर स्क्वॉड्रन की हिस्सा रहीं. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने वायु सेना अकादमी जॉइन की और साल 2017 में भारतीय वायु सेना में शामिल हो गईं.
पहली महिला पायलट
शिवांगी ने मिग-21 बाइसन जैसे लड़ाकू विमान उड़ाए और फिर अंबाला की 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन एरो में राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं. वह विंग कमांडर अभिनंदन जैसे शानदार पायलटों के साथ भी काम कर चुकी हैं. उनकी उपलब्धियां देश के लिए गर्व की बात हैं. पाकिस्तान में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी फोटो और वीडियो शेयर कर दावा किया कि शिवांगी को पकड़ लिया गया. एक फोटो में घायल महिला पायलट को दिखाया गया.
देश की शान है शिवांगी
शिवांगी ने बताया कि यह फोटो साल 2023 में कर्नाटक के एक ट्रेनिंग जेट क्रैश की थी. इसमें दो अन्य पायलट सुरक्षित उतरे थे. भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस खबर को फर्जी बताया. शिवांगी के पिता कहते हैं, “हमारी बेटी देश की शान है. वह सुरक्षित है और हमें उस पर गर्व है.” शिवांगी ने न सिर्फ अपने सपनों को उड़ान दी, बल्कि दुश्मनों के झूठ को भी धूल चटाई. उनकी कहानी हर भारतीय को प्रेरित करती है.
Latest Stories

CBSE 12वीं रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कब और कैसे मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

CBSE ने 12वीं के नतीजे किए जारी, ऐसे करें चेक, जानें कब आएगा 10वीं का रिजल्ट

सीजफायर की पूरी कहानी…बड़बोले ट्रंप की कोई भूमिका नहीं! भारत ने किया ऐसा काम, पाकिस्तान ने रगड़ी नाक
