आ रहा है 50 रुपये का नया नोट, नए RBI गवर्नर का होगा सिग्नेचर
50 रुपये के नोट में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा. इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है. RBI ने बताया है कि 50 रुपये के नोट पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर देखने को मिलेंगे. मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह पदभार ग्रहण किया था. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास 6 साल के कार्यकाल के बाद 10 दिसंबर 2024 को रिटायर हुए थे.
RBI New Rs 50 Notes: भारत में एक बार फिर से नोट में बदलाव देखने को मिलेगा, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये मूल्य के बैंक नोट जारी करेगा. आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा कि इन नोटों का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान है. मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह पदभार ग्रहण किया, जिन्होंने अपना एक्सटेंडेड टर्म कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ था.
क्या होता है महात्मा गांधी सीरीज नोट
महात्मा गांधी सीरीज नोट रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला ऐसा नोट है, जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर होती है. साथ ही इसमें रिजर्व बैंक के गवर्नर का साइन होता है. इन नोटों पर 15 भाषाओं में नोटों की कीमत लिखी होती है.
दिसंबर में हुई थी संजय मल्होत्रा की नियुक्ति
1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में RBI के गवर्नर बने थे. इनका कार्यकाल तीन साल का है. इससे पहले वे राजस्व विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे. संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर हैं. संजय मल्होत्रा अपने बैच के टॉपर रहे हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने के बाद उन्होंने कहा था कि “मैं रिजर्व बैंक की विरासत को कायम रखूंगा और इसे आगे ले जाऊंगा.”
6 साल बाद रिटायर हुए थे शक्तिकांत दास
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास 6 साल के कार्यकाल के बाद 10 दिसंबर 2024 को उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था. कोविड से लेकर ग्लोबल महंगाई संकट तक महंगाई को कंट्रोल में रखने के लिए कई कदम उठाए थे. शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर थे. दिसंबर 2018 में शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के पहले बार गवर्नर बने थे, फिर 2021 में उन्हें 3 साल का एक्सटेंशन मिला था.
Latest Stories
Forex Reserves लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, 1.88 अरब डॉलर घटकर 686 अरब डॉलर पर पहुंचा
1300 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी में 3500 रुपये की जबरदस्त उछाल; जानें क्या है दोनों मेटल का मौजूदा हाल
India-Russia $100 Billion Trade: क्या निर्यात करेगा भारत, कैसे बनेगा ट्रेड बैलेंस; किन कंपनियों को फायदा?
