सोना-चांदी का चौतरफा रिकॉर्ड, घरेलू और विदेशी बाजार में ऑल टाइम हाई पर पहुंचे दाम; ऐतिहासिक स्तर पर रेट

आज 23 दिसंबर 2025 को सोना और चांदी दोनों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. फेड रेट कट की उम्मीद और बढ़ता भू राजनीतिक तनाव इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है. भारत में भी सोना और चांदी महंगे हुए हैं.

सोना और चांदी दोनों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. Image Credit: money9

Today Gold Price: आज 23 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतें सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में तेज तेजी देखने को मिली है. महंगाई की चिंता और वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं. इसका सीधा फायदा सोना और चांदी को मिला है. फेड रेट कट की उम्मीदों ने भी कीमतों को सहारा दिया है. यही वजह है कि सोना चांदी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

भारत में आज सोने का भाव

भारत में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1.7 फीसदी बढ़कर 138000 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. 22 कैरेट सोना 126000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंचा. 18 कैरेट सोने की कीमत भी 103 898 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चली गई. पिछले दिन की तुलना में सोने में जोरदार बढ़त दर्ज की गई है.

क्यों गोल्ड लगातार बना रहा रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 4400 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 69 डॉलर प्रति औंस के आसपास रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है. निवेशक शेयर बाजार की अस्थिरता से बचने के लिए कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा रहे हैं. भू राजनीतिक तनाव ने भी सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ा दी है.

MCX पर रिकॉर्ड तेजी

घरेलू वायदा बाजार MCX पर भी सोना चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. फरवरी वायदा गोल्ड 138000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. वहीं मार्च वायदा चांदी 215000 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर ट्रेड करती दिखी. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है.

प्रमुख शहरों में गोल्ड रेट

दिल्ली में आज चौबीस कैरेट सोना एक लाख छत्तीस हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया. मुंबई और कोलकाता में भी भाव लगभग इसी स्तर पर बने रहे. चेन्नई में सोना थोड़ा महंगा रहा और वहां कीमत एक लाख सैंतीस हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब रही. सभी बड़े शहरों में गोल्ड रेट में तेजी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें-Cipla ने भारत में लॉन्च की इनहेलेबल इंसुलिन, डायबिटीज मरीजों को मिलेगी इंजेक्शन से राहत, जानें कैसे करेगी काम

चांदी के भाव ने भी तोड़े रिकॉर्ड

भारत में आज एक किलो चांदी का भाव 219000 रुपये के पार पहुंच गया. मुंबई और कोलकाता में कीमत इसी स्तर पर रही. वहीं चेन्नई में चांदी का भाव और ऊंचा होकर 231000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग ने भी कीमतों को मजबूती दी है.

Latest Stories

ग्रीन एनर्जी की असली कहानी… सोलर नहीं, स्टोरेज तय करेगा भविष्य का पावर गेम; ये 8 स्टॉक्स बदल सकते हैं बाजी

अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने ACC और ओरिएंट के साथ मर्जर को मंजूरी दी, जानिए कैसे जारी किए जाएंगे शेयर

Cipla ने भारत में लॉन्च की इनहेलेबल इंसुलिन, डायबिटीज मरीजों को मिलेगी इंजेक्शन से राहत, जानें कैसे करेगी काम

फॉरेन एजुकेशन बना ₹29000 करोड़ का रेमिटेंस बिजनेस, हर विदेशी छात्र पर 28 भारतीय बाहर, Canada-US बने पहली पसंद

सोने-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, गोल्ड ₹1685 और सिल्वर ₹10400 महंगा; रैली के बाद जानें नया भाव

नवंबर में कोर सेक्टर ने दर्ज की 1.8 फीसदी की ग्रोथ, सीमेंट उत्पादन में जोरदार उछाल, पिछले महीने रहा था फ्लैट