
ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ अटैक, भारत कैसे करेगा मुकाबला?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से कच्चे तेल की खरीदारी को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो जाएगा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. ट्रंप के इस फैसले ने दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है. इस कदम को एकतरफा दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसका मकसद भारत को रूस से तेल आयात कम करने के लिए मजबूर करना है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह टैरिफ युद्ध और गहराया, तो यह स्थिति एक पूर्ण व्यापार युद्ध का रूप ले सकती है. हालांकि भारत के पास भी जवाबी विकल्प मौजूद हैं. भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों, फार्मा सेक्टर और तकनीकी कंपनियों पर टैरिफ लगा सकता है. इस वीडियो में संदीप ग्रोवर और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन इस घटनाक्रम का गहराई से विश्लेषण करते हैं और भारत की रणनीति पर रोशनी डालते हैं.
More Videos

ट्रंप के टैरिफ का क्या होगा असर, इस झटके से कैसे उबरेगा भारत, अमेरिका नहीं तो कहां करेंगे ट्रेड?

Mukesh Ambani आए सामने, बोले- जो भारत के लिए अच्छा है, वह रिलायंस के लिए भी अच्छा है

एयरपोर्ट बिजनेस में 20,000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी समूह, नए मॉडल से कमाई पर फोकस
