
Mukesh Ambani आए सामने, बोले- जो भारत के लिए अच्छा है, वह रिलायंस के लिए भी अच्छा है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज (7 अगस्त) शेयरधारकों को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने बताया कि कंपनी अब केवल पारंपरिक कारोबार नहीं रह गई है, बल्कि वह भविष्य की एक डीप-टेक कंपनी बनने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने लिखा कि रिलायंस अब भारत के 1.45 अरब लोगों के लिए अवसर और प्रगति का स्रोत है और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. अंबानी ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमा रहा है. वैश्विक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद, हमारी अर्थव्यवस्था बेजोड़ लचीलापन और गति प्रदर्शित कर रही है. वित्त वर्ष 2025 में, भारत की जीडीपी वृद्धि दर वैश्विक औसत से लगभग दोगुनी रही – जो मजबूत घरेलू खपत, बुनियादी ढांचे के विकास, फलते-फूलते निर्यात और एक गतिशील डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा समर्थित है.
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत अब सिर्फ चलन का अनुसरण नहीं कर रहा है, बल्कि उन्हें स्थापित भी कर रहा है. यूपीआई की वैश्विक सफलता से लेकर भारत के एआई मिशन तक, हरित ऊर्जा से लेकर अंतरिक्ष तकनीक तक, भारत भविष्य को आकार दे रहा है. यह भारत का समय है. और रिलायंस को देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने पर गर्व है.