भारत के $64 अरब US Export पर खतरा, America New Tariff Tension

भारत को अमेरिका में 64 अरब डॉलर (लगभग ₹5 लाख करोड़) के सामान के निर्यात पर बड़ा झटका लग सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया है और साथ ही रूस से तेल खरीदने पर 10% अतिरिक्त जुर्माना लगाने की बात भी कही है. इससे भारतीय कंपनियों की कीमतें अमेरिका में महंगी हो जाएंगी और उनकी प्रतिस्पर्धा खत्म हो सकती है…. भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, कपड़े, दवाइयाँ, गहने और पेट्रोकेमिकल्स जैसी चीजों पर सीधा असर पड़ेगा. भारत की 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में निर्यात का हिस्सा अभी भी काफी कम है, इसलिए टैरिफ बढ़ोतरी का सीधा असर सीमित रहने की उम्मीद है. करीब 40 बेसिस प्वाइंट (0.40%) तक.

हालांकि अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ाने से अनिश्चितता जरूर बनी हुई है, फिर भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल से मार्च) के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा है और बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया.