ट्रंप के टैरिफ का क्या होगा असर, इस झटके से कैसे उबरेगा भारत, अमेरिका नहीं तो कहां करेंगे ट्रेड?

अमेरिका ने गुरुवार, 7 अगस्त 2025 से आधिकारिक रूप से 60 से अधिक देशों और यूरोपीय संघ से आयातित उत्पादों पर उच्च दर के टैक्स यानी टैरिफ लागू कर दिए हैं. यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चार महीने पहले घोषित उस योजना का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने वैश्विक स्तर पर नए व्यापार समझौतों की दिशा में कदम उठाते हुए अधिकांश देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही थी. व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह फैसला मध्यरात्रि के बाद से लागू हो गया है, जिसके तहत यूरोपीय यूनियन, जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित उत्पादों पर 15% टैक्स लगाया जाएगा, जबकि ताइवान, वियतनाम और बांग्लादेश से आने वाले माल पर 20% तक शुल्क वसूला जाएगा. इसके अलावा अन्य देशों के लिए भी 10% या उससे अधिक के टैरिफ निर्धारित किए गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि इस नीति का उद्देश्य अमेरिकी व्यापार को मजबूती देना और घरेलू निवेश को बढ़ावा देना है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि यूरोपीय यूनियन, जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिका में सैकड़ों अरब डॉलर का निवेश करेंगे. हालांकि इस कदम से वैश्विक व्यापार संबंधों में तनाव और कूटनीतिक गतिरोध की आशंका भी बढ़ गई है.