डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के लिए केविन एम. वॉर्श को चुना, जेरोम पॉवेल की लेंगे जगह
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मैं केविन को लंबे समय से जानता हूं और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह महान फेड चेयरमैन में से एक बनेंगे.' वॉर्श को तुलनात्मक रूप से एक नरम स्वभाव वाला व्यक्ति माना जाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केविन एम. वॉर्श को फेडरल रिजर्व का अगला चेयरमैन चुना है. इससे पूर्व सेंट्रल बैंक गवर्नर को एक ऐसे संस्थान को चलाने में अहम भूमिका मिलेगी, जिसे ब्याज दरों को और तेजी से कम न करने की वजह से प्रशासन की तरफ से लगातार हमलों का सामना करना पड़ा है. केविन एम. वॉर्श मौजूदा चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जगह लेंगे. पावेल का कार्यकाल मई 2026 में खत्म हो रहा है. इसके बाद वॉर्श उनकी जगह लेंगे.
ट्रंप ने कहा केविन निराश नहीं करेंगे
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘मैं केविन को लंबे समय से जानता हूं और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह महान फेड चेयरमैन में से एक बनेंगे, शायद सबसे अच्छे. बाकी सब बातों के अलावा, वह ‘सेंट्रल कास्टिंग’ हैं और वह आपको कभी निराश नहीं करेंगे.’
ट्रंप ने कहा, ‘मैं केविन वॉर्श को फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन के रूप में नॉमिनेट कर रहा हूं.’ उन्होंने फेड पर अपनी मुहर लगाने के अपने लेटेस्ट कदम की घोषणा करते हुए कहा, जिसकी उन्होंने ब्याज दरें कम न करने के लिए आलोचना की थी. इस पद के लिए अमेरिकी सीनेट से पुष्टि की जरूरत होगी.
ट्रंप की दलील को सही ठहरा चुके हैं वॉर्श
वॉर्श को तुलनात्मक रूप से एक नरम स्वभाव वाला व्यक्ति माना जाता है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के हूवर इंस्टीट्यूशन में एक वकील और इकोनॉमिक्स में एक जाने-माने विजिटिंग फेलो, वॉर्श ने कहा है कि उनका मानना है कि राष्ट्रपति सेंट्रल बैंक पर ब्याज दरों में भारी कटौती के लिए दबाव डालकर सही कर रहे हैं और उन्होंने फेड की आलोचना की है कि उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा सुपरचार्ज्ड प्रोडक्टिविटी ग्रोथ की महंगाई कम करने की क्षमता को कम करके आंका है.
उन्होंने सेंट्रल बैंक में बड़े बदलाव की भी मांग की है, जिससे उसकी बैलेंस शीट स्लिम होगी और बैंक नियमों में ढील मिलेगी. पॉवेल के उत्तराधिकारी के लिए ट्रंप का नॉमिनेशन, जिसे सीनेट से मंजूरी मिलनी चाहिए, फेड पर कंट्रोल करने के लिए राष्ट्रपति के अभूतपूर्व प्रयासों के बीच आया है.
Latest Stories
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, फॉरेक्स रिजर्व 709 अरब डॉलर के पार; सोने का भंडार भी बढ़ा
खत्म हो गया चांदी का खेल! आज आई भारी गिरावट के बाद क्या है एक्सपर्ट की राय, जानें- तुरंत बेचें या होल्ड करें
रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 92.02 पर पहुंचा
