भारत में ट्रंप ब्रांड का बढ़ता क्रेज, जानें कितने में मिल रहा है घर
अमेरिका में ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद भारत में ट्रम्प के रिहायशी टावर तेजी से बढ़ रहे है. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 6 नए प्रोजेक्ट की डील का ऐलान किया है. अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत ₹4.5 करोड़ रुपये है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने भारत में उनके रिहायशी प्रोजेक्ट को तेज गति दे दी है. भारत में उनके रिहायशी प्रोजेक्ट ट्रम्प टावर को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है. फिलहाल उनकी गगनचुंबी इमारत ट्रम्प टॉवर में लग्जरी अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत करीब ₹4.49 करोड़ है. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद, भारत में एक डेवलपर ने आधा दर्जन नई डील का ऐलान किया है. इसकी खास बात यह है कि इसे खरीदने का जश्न न्यूयॉर्क में मनाया जाता है, जहां खरीदारों को सोने की निशानी दी जाती है. इन खूबियों की वजह से भारत में ट्रंप ब्रांड तेजी से बढ़ रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति बनने के लिए पहला चुनावी अभियान चला रहे थे, उस दौरान भारत में ट्रंप-ब्रांड की दो इमारतें मुंबई और पुणे में आकार ले रही थीं. 2016 में कोलकाता और गुरुग्राम में भी उनके प्रोजेक्ट का विस्तार हुआ.
क्या है ट्रंप का बिजनेस मॉडल?
- ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ डील करने वाली भारतीय कंपनियां जमीन खरीदती हैं और ऊंची इमारतें बनाती हैं.
- इन इमारतों के अपार्टमेंट्स को बेचने के बाद कंपनियां ट्रंप ब्रांड के लिए शुल्क चुकाती हैं.
- इन अपार्टमेंट्स की शुरुआती कीमत ₹4.49 करोड़ है.
- भारत में फिलहाल ट्रंप-ब्रांड की चार इमारतें हैं.
- ट्रंप कंपनी के बिजनेस पार्टनर्स की योजना है कि अगले कुछ सालों में इसकी संख्या को 10 तक पहुंचाया जाए.
- ट्रंप लगातार हैदराबाद, बेंगलुरु और नई दिल्ली में अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं.
ट्रंप ब्रांड के चलते ज्यादा कीमत और बढ़ता भरोसा
कोलकाता में यूनिमार्क डेवलपर एक 38 मंजिला टावर बनाया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में इसने ट्रंप ब्रांड से डील कर ली, जिसके बाद यह इमारत ‘यूनिमार्क इटरनिया’ से बदलकर ट्रम्प टॉवर बन गई. भारत में ट्रंप ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता और प्रोजेक्ट्स के विस्तार ने इसे रियल एस्टेट सेक्टर में एक अलग पहचान दिलाई है.
- ट्रंप ब्रांड से जुड़ने के बाद अपार्टमेंट्स के दाम और खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
- इमारत पर “ट्रम्प” लिखा होने के कारण लोगों का इसके क्वालिटी पर भरोसा बढ़ रहा है.
- ट्रंप ब्रांड से जुड़े अपार्टमेंट खरीदने वाले खरीदारों को न्यूयॉर्क में जश्न मनाने के लिए भेजा जाता है.
- वहां खरीदारों को सोने के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- क्या करते हैं Adani के नए समधी? Ambani जैसा है कनेक्शन