गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्‍या वालों के ठाठ, एक्‍सप्रेस वे पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, ये है मास्‍टर प्‍लान

यूपी के एक्‍सप्रेस वे पर सफर अब और आरामदायक होने वाला है. दरअसल यूपी सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्‍स्‍प्रेस वे पर ई-वे हब तैयार करने का प्‍लान बनाया है. यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. तो सरकार कितना पैसा करेगी खर्च, कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल.

यूपी के इन दो एक्‍सप्रेस वे पर बनेंगे ई-वे हब Image Credit: money9

UP Government E-way Hub: यूपी के एक्‍सप्रेस वे पर चलना अब और भी सुविधाजनक होगा. लोगों को सड़क किनारे एयरपोर्ट जैसी फैसिलिटीज मिलेंगी, जहां खाने-पीने से लेकर शॉपिंग आदि की सुविधा होगी. इसके लिए यूपी सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे 12 हाईटेक ई-वे हब विकसित करने का प्‍लन बनाया है. इससे गोरखपुर, आजमगढ़ और अयोध्‍या जैसी जगहों पर जानें वालों को फायदा मिलेगा. ई वे हब को लेकर सरकार ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

करोड़ों रुपये किए जाएंगे खर्च

आधिकारिक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने इन हब्स को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है. इन हब्स पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आठ हब और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चार हब बनाए जाएंगे, इसके लिए कुल 425.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार प्रमुख हब 299.18 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे, जिसमें सुल्तानपुर नोड के लिए 40.72 करोड़ और बांदा हब के लिए 30.82 करोड़ रुपये शामिल हैं. ये हब दोनों एक्सप्रेसवे पर सबसे बड़े यात्री सेवा केंद्र होंगे. वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 126.25 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: डॉलर की बादशाहत को 10 साल में खत्म करेगा बिटकॉइन! इस साल $250000 तक पहुंच सकती है कीमत

इन सुविधाओं से होंगे लैस

इन ई-वे हब्स में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी, जैसे- पूरा कैंपस एयरकंडीशनर होगा, जिसमें हाई ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में विशेष कूलिंग सिस्टम होंगे. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक शौचालय होंगे, जिनमें सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, सेंसर-आधारित नल, साबुन डिस्पेंसर और जीवाणुरोधी सैनिटरीवेयर शामिल होंगे. महिलाओं की सुविधा के लिए नर्सिंग रूम, बच्चों के लिए शौचालय और स्तनपान के लिए विशेष एरिया होंगे.