UPI होगा ग्लोबल, इंटरनेशनल पेमेंट आसान बनाने को NPCI के साथ आई PayPal, जानें क्या है पूरा प्लान?

PayPal ने NPCI के साथ साझेदारी कर PayPal World में UPI को जोड़ने का ऐलान किया है. इस तरह UPI का इस्तेमाल अब वैश्विक स्तर हो पाएगा. UPI को आसान, तेज और सुरक्षित भुगतान के लिए जाना जाता है. इसका इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म इसे और लोकप्रिय बना देगा.

PAYPAL और NPCI मिलकर UPI को बनाएंगे ग्लोबल Image Credit: Money9live

Paypal-NPCI Makes UPI Global: वैश्विक पेमेंट्स कंपनी PayPal ने बुधवार को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी का ऐलान किया. इस साझेदारी के तहत PayPal World प्लेटफॉर्म पर यूपीआई (UPI) को जोड़ा जाएगा. Paypal और NPCI की इस पहल से UPI के जरिये वैश्विक स्तर पर सीमा पार भुगतान को अधिक आसान, सुरक्षित और निर्बाध बनाया जाएगा.

PayPal ने इस गठजोड़ की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि यह साझेदारी कंपनी के उस विजन का हिस्सा है, जिसके तहत दुनिया के तमाम बड़े पेमेंट सिस्टम्स और डिजिटल वॉलेट्स को एक साझा प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है. PayPal ने अपनी इस पहल की शुरुआत Venmo पर इंटरऑपरेबिलिटी के साथ शुरू की है.

क्या बोले दोनों कंपनियों के CEO?

Paypal और NPCI की साझेदारी को लेकर Paypal के CEO एलेक्स क्रिस ने कहा कि सीमा पार पैसा भेजने की प्रक्रिया अत्यधिक जटिल है, लेकिन PayPal World प्लेटफॉर्म इसे बेहद सरल बना देगा. यह दुनियाभर के उपभोक्ताओं और व्यापारियों को आपस में जोड़ने का नया तरीका पेश करेगा. वहीं, इस साझेदारी पर एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के एमडी और सीईओ ऋतेश शुक्ला ने कहा कि “PayPal World में UPI को जोड़ना वैश्विक स्तर पर UPI की मौजूदगी को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम है. यह साझेदारी हमारी उस सोच के मुताबिक है, जो सीमा पार भुगतान को अधिक आसान, सुरक्षित और समावेशी बनाना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह साझेदारी से न केवल भारतीय उपभोक्ताओं को विदेशों में आसान, तेज और सुरक्षित भुगतान की सुविधा देगी. बल्कि, वैश्विक कारोबारियों को भारत में तेजी से बढ़ते UPI यूजरबेस से जुड़ने का मौका भी देगी.

दो अरब यूजर्स तक पहुंचेगी सुविधा

PayPal के मुताबिक इसके ग्लोबल नेटवर्क पार्टनरों के साथ करीब दो अरब यूजर्स जुड़े हैं. इस तरह यह विशाल नेटवर्क न केवल सीमा पार पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बना रहा है. बल्कि, ई-कॉमर्स, इन-स्टोर पेमेंट और एआई एजेंट्स के जरिये होने वाले भुगतान की प्रक्रिया को भी बदलने जा रहा है.

ग्लोबल पेमेंट का नया युग

PayPal World प्लेटफॉर्म के साथ UPI के इंटीग्रेशन सीमा पार पेमेंट के मामले में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे. खासकर भारतीय उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें विदेशी साइट्स या दुकानों पर सीधे अपने UPI अकाउंट से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. इस साझेदारी का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली अब वैश्विक बाजारों में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी. इसके साथ ही भारतीय कंपनियां भी PayPal World के जरिये विदेशी ग्राहकों से UPI के जरिये भुगतान ले पाएंगी.