यूपी का कमाल, नई कंपनियों की बना पसंद, बंगाल को पछाड़ अब तीसरे नंबर पर
सक्रिय कंपनियों के मामले में पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश अब देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से आए नए आंकड़ों की मानें तो इस सूची में उत्तर प्रदेश के आगे दिल्ली और महाराष्ट्र है.

उत्तर प्रदेश कई मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है. इसी को बरकरार रखते हुए एक्टिव कंपनी या सक्रिय कंपनियों के मामले में पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश अब देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से आए नए आंकड़ों की मानें तो इस सूची में उत्तर प्रदेश के आगे दिल्ली और महाराष्ट्र है.
उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर
30 सितंबर तक, उत्तर प्रदेश में 1,45,009 एक्टिव कंपनियां थी जो देश की कुल कंपनियों का 8.2 फीसदी हिस्सा है. वहीं पश्चिम बंगाल में 1,44,348 कंपनियां हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 3,38,351 एक्टिव कंपनियां है वहीं दिल्ली में 2,46,361 कंपनियां फिलहाल सक्रिय रूप से मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश में कंपनियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल उत्तर प्रदेश में कंपनी निगमन ने उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी. राज्य में पिछले डेढ़ साल में 28,649 एक्टिव कंपनियां जोड़ी गई हैं जो महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं पश्चिम बंगाल में इस दौरान केवल 8,896 कंपनियां जोड़ी गई.
यूपी में बढ़ते आर्थिक विकास
इकोनॉमिक्स टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की आर्थिक विकास की बढ़ती संभावनाओं ने भी कंपनी के बढ़ोतरी में मदद की है. अधिकारी ने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए बताया कि 240 मिलियन से अधिक आबादी के साथ उत्तर प्रदेश निवेशकों को भारत का सबसे बड़ा ग्राहकों का आधार प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि राज्य की लगभग 55-56 फीसदी आबादी का वर्किंग एज ग्रुप वाले जो कंजप्शन को बढ़ावा देना जारी रखेगी. पिछले एक दशक में उत्तर प्रदेश ने ग्राहकों का ध्यान इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, रक्षा उत्पादन पर केंद्रित रखा है. वहीं राज्य की वार्षिक आर्थिक वृद्धि 2021-22 से 7.5 फीसदी से 11.4 फीसदी पर बना हुआ है जिसे काफी अच्छा माना जाता है.
खुलने के साथ कंपनियों के बंद होने की संख्या भी ज्यादा
ताजा आंकड़ों की मानें तो जिस तेजी में पश्चिम बंगाल में नई कंपनियां खुली हैं उसी तेजी में बंद भी हुई हैं. पश्चिम बंगाल में कुल 2,43,249 कंपनियां खोली गई है जो कि उत्तर प्रदेश की सक्रिय कंपनियों के मुकाबले अधिक है लेकिन उसी के साथ पश्चिम बंगाल में 94,039 कंपनियां बंद भी हुई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर कुल 1,99,259 कंपनियां नई खुली हैं जिनमें से 52,603 बंद हो गई है.
Latest Stories

बिल गेट्स की संपत्ति एक हफ्ते में 44460806000000 रुपये घटी, टॉप 10 बिलेनियर लिस्ट से भी हुए बाहर; जानें क्या है मामला

4 दिन की जंग और बॉर्डर सील के बावजूद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा व्यापार, टूटा 3 साल का रिकॉर्ड

सोने के दाम पहुंच सकते हैं 1 लाख रुपये, निवेशकों की दिलचस्पी कायम, ज्वेलरी की मांग कमजोर: रिपोर्ट
