रोमांस इज बिग बिजनेस! वैलेंटाइन-डे सिर्फ प्यार ही नहीं, लग्जरी सेलिब्रेशन का सिंबल बना
वैलेंटाइन वीक अब सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं, बल्कि लग्जरी और स्टाइल का प्रतीक बन चुका है. Mercedes-Benz, Bvlgari, Louis Vuitton जैसे ब्रांड्स की डिमांड बढ़ रही है. प्रीमियम होटलों की बुकिंग में 25-30% उछाल आया है, जबकि ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनियों की सेल्स भी बढ़ी है.

Valentine Day: इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है. कपल्स इसे प्यार के प्रतीक के रूप में मनाते हैं, लेकिन अब यह सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं रहा. वैलेंटाइन वीक लग्जरी और स्टाइल का प्रतीक बन चुका है. इस दौरान महंगे गहनों, डिजाइनर ब्रांड्स और प्रीमियम कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. हाई-एंड होटलों में बुकिंग में भी उछाल देखने को मिल रहा है. कई कंपनियां स्पेशल ऑफर्स दे रही हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बड़ी मार्केट है वैलेंटाइन वीक
एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 में वैलेंटाइन डे सेल्स करीब 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. इस साल भी वैलेंटाइन वीक के दौरान लग्जरी कारों और एक्सेसरीज की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस मौके पर प्रीमियम कार निर्माता Mercedes-Benz ने Love for GLC कैंपेन लॉन्च किया, जिससे डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज हुई है. इसके अलावा Mercedes-Benz की कारों और एक्सेसरीज की बिक्री भी बढ़ी है.
फैशन और गहनों की सेल्स में उछाल
वैलेंटाइन वीक के दौरान महंगे फैशन ब्रांड्स और गहनों की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.
Bvlgari की Love Serpenti और Louis Vuitton की Valentine’s Edit गिफ्टिंग ट्रेंड्स में सबसे आगे हैं. तो वहीं Just Cavalli के वॉचेज और ज्वेलरी की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
हाई-एंड होटलों की डिमांड बढ़ी
देशभर के लग्जरी होटलों में 25-30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. दिल्ली के ताज होटल की सभी बुकिंग फुल हो चुकी हैं और इसके रेस्तरां भी डिनर्स के लिए पूरी तरह बुक हैं. अन्य लग्जरी होटलों की बुकिंग में 30-40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें- IRCTC एक साल में कितनी बेचती है पानी की बोतल, कमाई सुन कहेंगे अरे बाप रे..
ऑनलाइन गिफ्टिंग में बूम
इस दौरान ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनियां जैसे FNP और IGP की सेल्स में तेजी देखी गई हैं. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स और लग्जरी कलेक्शंस के चलते FNP की सेल्स में 25-30 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है. तो वही IGP इस साल वैलेंटाइन वीक में ट्रैफिक में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और सेल्स में 40 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है.
ट्रैवल बुकिंग्स में तेजी
इस बार वैलेंटाइन डे शुक्रवार को पड़ रहा है, जिससे वीकेंड ट्रिप्स की बुकिंग बढ़ रही है. PickYourTrail के अनुसार, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु से सबसे ज्यादा ट्रैवल बुकिंग हो रही हैं. बाली 21 फीसदी, मालदीव, थाईलैंड और वियतनाम सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
