IRCTC एक साल में कितनी बेचती है पानी की बोतल, कमाई सुन कहेंगे अरे बाप रे..
IRCTC की Rail Neer ब्रांडेड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बिजनेस में लगातार वृद्धि हो रही है. उत्पादन क्षमता बीते सात वर्षों में दोगुनी हो गई है. IRCTC के पास 16 प्लांट हैं, जिनमें से 4 प्लांट उसके स्वामित्व में हैं, जबकि 12 प्लांट PPP मॉडल में संचालित किए जा रहे हैं

IRCTC revenue from Rail Neer: ट्रेन में सफर के दौरान आपने भी रेल नीर की पानी की बोतल खरीदी होगी. मात्र 15 रुपये में मिलने वाली यह बोतल भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के लिए कमाई का बढ़िया जरिया बन गई है. और वह इसके जरिए करोड़ों के वारे न्यारे कर रही है. रेल नीर की बिक्री का यह आलम है कि हर रोज 14 लाख से ज्यादा पानी की बोतल उत्पादन कर रही है. अकेले वित्तीय वर्ष 2024 में IRCTC ने लगभग 39.5 करोड़ बोतलबंद पानी का उत्पादन किया हैं. यानी हर रोज वह करीब 10.82 लाख यूनिट्स प्रति दिन पानी की बोतल बेचती है. केवल पानी की बोतल बेचकर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 29.22 करोड़ रुपये का लाभ कमाई है.
कहां-कहां बनता है रेल नीर
IRCTC के पास 16 प्लांट हैं, जिनमें से 4 प्लांट उसके स्वामित्व में हैं, जबकि 12 प्लांट PPP मॉडल में संचालित किए जा रहे हैं. ये प्लांट नांगलोई, दानापुर, पालूर, अंबरनाथ, अमेठी, परसाला, बिलासपुर, साणंद, हापुड़, मंडीदीप, नागपुर, जागीरोड, मानेर और सांकराइल में स्थित हैं. इनमें से अमेठी, परसाला, नागपुर, साणंद, हापुड़, मंडीदीप, जागीरोड, मानेर और सांकराइल प्लांट PPP मॉडल के तहत संचालित हो रहे हैं.
कितना हुआ मुनाफा?
Statista के रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने 39.5 करोड़ बोतलबंद पानी का उत्पादन किया, जिससे पिछले सात वर्षों में उनकी उत्पादन क्षमता दोगुनी हो गई.

सोर्स– Statista
पानी की बोतल बेच कितना कमाती है IRCTC
IRCTC द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में रेल नीर का टैक्स कटने से पहले का प्रॉफिट 11.86 करोड़ रुपये रहा और पूरे वर्ष 31 मार्च 2024 तक यह लाभ बढ़कर29.22 रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें- रिलायंस और कोका कोला आमने सामने: कैंपा को मिले IPL के स्पॉन्सरशिप राइट्स, क्या करेगा Thumbs Up
कब हुआ था लांच
यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए IRCTC ने रेल यात्रियों के लिए ब्रांडेड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर “रेल नीर” 2003 में लॉन्च किया था. रेल नीर को अत्याधुनिक प्लांट में प्रोसेस किया जाता है. यह पूरी तरह से स्वचालित प्लांट है, जहां किसी भी चरण में पानी को हाथ से नहीं छुआ जाता है. उत्पादन के दौरान हाई क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया IRCTC के नियंत्रण और निगरानी में होती है.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
