जून में सस्‍ती हुई वेज और नॉनवेज थाली, सब्जियों और चिकन की कीमतों में गिरावट का दिखा असर

क्रिसिल की ओर से जारी मंथली रिपोर्ट के मुताबिक जून 2025 में वेज और नॉनवेज थाली की कीमतों में कमी आई है, यानी पहले के मुकाबले इसे तैयार करने का खर्चा कम हुआ है. थाली सस्‍ते होने की वजह इसमें मौजूद खाद्य पदाथों की कीमतों में गिरावट आना है, तो कितने घटे दाम, यहां करें चेक.

वेज-नॉनवेज थाली सस्‍ती Image Credit: freepik

Veg and Non-veg thali price: महंगाई के इस दौर में अगर घर पर तैयार होने वाली वेज और नॉनवेज थाली की कीमत में थोड़ा भी बदलाव होता तो ये लाखों परिवारों के बजट को प्रभावित करती है. जून में थाली की कीमत ने लोगों को राहत दी है. क्रिसिल की ओर से जारी मंथली इंडिकेटर ऑफ फूड प्‍लेट रिपोर्ट के मुताबिक जून में शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमतों में लगभग 6% की कमी आई है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 8% गिरावट आई है. यानी जून में थाली सस्‍ती हो गई है.

रिपोर्ट में घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत के इनपुट कीमतों पर आधारित है. डेटा में पाया गया कि जून 2025 में वेज और नॉनवेज थाली की कीमतों में गिरावट की वजह सब्जियों और चिकन का दाम घटना है.

पिछले साल के मुकाबले इस बार कितनी घटी कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर की कीमत 24% नीचे आई है और जून 2025 में ये 32 रुपये प्रति किलो हो गई, जो जून 2024 में 42 रुपये थी. इसी तरह आलू और प्याज के दाम भी क्रमशः 20% और 27% घटे हैं, क्योंकि पिछले साल आलू उत्पादन में 6% की कमी (फफूंदी और मौसम की मार) और रबी प्याज में 20% की गिरावट (कम क्षेत्र और पैदावार) हुई. इन सबके चलते जून में वेज थाली सस्‍ती हो गई. कीमतों में और गिरावट आती लेकिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6% की बढ़ोतरी ने थाली की लागत में कमी को सीमित कर दिया. नॉनवेज यानी मांसाहारी थाली की कीमत में कमी का बड़ा कारण ब्रॉयलर चिकन की कीमतों में अनुमानित 3% की गिरावट रही, जो थाली की लागत का करीब 50% हिस्सा है.

थाली की लागत (घर पर तैयार करने की) – जून 2025

तारीखमांसाहारी थाली (रुपये)शाकाहारी थाली (रुपये)टिप्पणी
फरवरी-2454.027.5निम्न सब्जी कीमतें
मार्च-2454.927.3निम्न सब्जी कीमतें
अप्रैल-2456.327.4निम्न सब्जी कीमतें
मई-2455.927.8उच्च टमाटर कीमतें
जून-2458.029.4उच्च टमाटर कीमतें
जुलाई-2461.432.6उच्च टमाटर कीमतें
अगस्त-2459.331.2निम्न टमाटर कीमतें
सितंबर-2459.331.3निम्न टमाटर कीमतें
अक्टूबर-2461.633.3उच्च टमाटर कीमतें
नवंबर-2461.532.7उच्च टमाटर कीमतें
दिसंबर-2463.331.6सब्जी कीमतों में कमी
जनवरी-2560.628.7सब्जी कीमतों में कमी
फरवरी-2557.427.2ब्रॉयलर कीमतों में कमी
मार्च-2554.826.6ब्रॉयलर कीमतों में कमी
अप्रैल-2553.926.3टमाटर और आलू कीमतों में वृद्धि
मई-2552.626.2टमाटर और आलू कीमतों में वृद्धि
जून-2554.827.1टमाटर और ब्रॉयलर कीमतों में वृद्धि

सालाना बदलाव: मांसाहारी और शाकाहारी थाली की कीमत में क्रमशः 6% और 8% की कमी (जून 2025).

महीने-दर-महीने बदलाव: जून 2025 में मांसाहारी थाली 4% और शाकाहारी थाली 3% महंगी.