एक तरफ ULLU दूसरे तरफ हरिओम, वाह रे विभु अग्रवाल… भोग और भक्ति दोनों का खेल

Ullu App के मालिक Vibhu Agarwal बोल्ड कंटेंट और धार्मिक सीरिज वाले OTT प्लेटफॉर्म चला रहे हैं. Ullu के साथ वे HariOm और Atrangi जैसे ऐप भी संचालित करते हैं. HariOm पर धार्मिक कंटेंट और VIP दर्शन की सुविधा मिलती है, जबकि Atrangi पर अंतर्राष्ट्रीय शोज की हिंदी डबिंग की जाती है. Ullu पर एक विवादित शो को लेकर बैन की मांग उठ चुकी है.

उल्लू ओटीटी ऐप Image Credit: money9live.com

Ullu OTT App: पैसा क्या न कराए? अक्सर ये बात आप लोगों से सुनते होंगे. ऐसा ही हाल कुछ Ullu Digital Pvt. Ltd. के मालिक Vibhu Agarwal का है. विभु अग्रवाल एक तरफ Ullu App के मालिक हैं, जिसपर बोल्ड, रोमांटिक और एडल्ट थीम वाली शॉर्ट वेब सीरीज आती हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका सुख, समृद्धि और शांति वाला धार्मिक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है, जिसपर मंदिरों में वीआईपी दर्शन की सुविधा के अलावा धार्मिक कंटेंट और सीरीज देखने को मिलती हैं. 2018 में Ullu Digital Pvt. Ltd. के बैनर तले ओटीटी ऐप Ullu को लॉन्च किया गया था.

हाल ही में उनके इस ऐप के एक शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवाद हो गया और कई लोगों ने इस ऐप पर बैन लगाने की मांग की. तो चलिए आपको बताते हैं कि विभु Ullu के अलावा और किन-किन चीजों के मालिक हैं. साथ ही कंपनी आईपीओ की भी तैयारी कर रही है.

धार्मिक चैनल के भी हैं मालिक

विभु अग्रवाल न सिर्फ Ullu App के मालिक हैं बल्कि वे धार्मिक चैनल भी चलाते हैं. विभु HariOm OTT Platform भी चलाते हैं, जिसपर धार्मिक कंटेंट अपलोड किए जाते हैं. HariOm को Play Store पर 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. वहीं YouTube पर करीब 50 हजार सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर Ramayan और अन्य धार्मिक सीरियल देखने को मिलते हैं. HariOm App पर वीआईपी दर्शन और पूजा सर्विस भी उपलब्ध हैं.

आप देश के 16 प्रमुख मंदिरों में ये सर्विस बुक करवा सकते हैं. इसके साथ ही वे लोकल लैंग्वेज पर भी काम कर रहे हैं. HariOm App न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में भी फेमस है. सिंधी संत झूलेलाल को समर्पित एक शो लॉन्च किया गया था, जिसे पहले ही दिन पाकिस्तान में 8-10 हजार बार डाउनलोड किया गया.

अतरंगी ओटीटी पर आता है सीरियल

विभु अग्रवाल ने Atrangi OTT की शुरुआत भी की है. शुरुआत में उन्होंने कोरियाई, तुर्की, जापानी और चीनी धारावाहिकों सहित अंतर्राष्ट्रीय सामग्री को हिंदी डबिंग में पेश किया. Atrangi App को Play Store पर 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है, वहीं YouTube पर भी 9.34 लाख सब्सक्राइबर हैं. इसमें आपको वेबसीरीज फॉर्मेट में कंटेंट देखने को मिलता है. इसमें एक दिन, वीकली और मंथली कंटेंट भी देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: लखटकिया होने के बाद सोना क्यों हुआ 300 डॉलर सस्ता, इन फैक्टर ने बदली चाल, जानें आगे क्या है अनुमान

Ullu ऐप की कितनी है कमाई

Ullu की कमाई का प्रमुख जरिया इसका सब्सक्रिप्शन मॉडल है. इसका सब्सक्रिप्शन प्लान 99 रुपये से 297 रुपये तक आता है. CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर की अवधि में कंपनी ने ऑपरेशन से Revenue के जरिये 58.33 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें से कंपनी को 12.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2022 में Revenue 46.8 करोड़ रुपये था और वित्त वर्ष 2023 में 93.1 करोड़ रुपये रहा.

IPO की तैयारी

Ullu Digital अपना आईपीओ भी लाने वाला है, हालांकि मार्केट के हालात को देखते हुए फिलहाल यह योजना रुकी हुई है. कंपनी ने आईपीओ के लिए फरवरी 2024 में BSE SME के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था. कंपनी 2024 से आईपीओ की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए 135-150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. विभु और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल के पास Ullu में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 5 प्रतिशत शेयर Zenith Multi Trading DMCC के पास हैं.