VIL शेयरों पर बड़ा अपडेट! Vodafone ने चुकाया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज, जानिए क्या बदला

वोडाफोन ग्रुप ने अपनी वोडाफोन आइडिया हिस्सेदारी के बदले लिए गए 11,650 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान कर दिया है. इसके साथ ही 22.56 फीसदी हिस्सेदारी पर से गिरवी हट गई है, जिससे कंपनी को बड़ी राहत मिली है. ऐसे में सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

वोडाफोन ने चुकाया करोड़ो का कर्ज Image Credit: Getty Image

ब्रिटेन स्थित Vodafone Group ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले लिया गया 11,650 करोड़ रुपये भारी कर्ज चुका दिया है. इस कर्ज को पहले वोडाफोन ग्रुप की मॉरीशस और भारत स्थित इकाइयों के जरिए लिया गया था. कंपनी ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने यह बड़े कर्ज से मुक्ति पाने के लिए VIL में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी.

HSBC ने कर्ज-गिरवी शेयरों को किया रिलीज

एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके), जो इस कर्ज के लिए सुरक्षा ट्रस्टी थी ने 27 दिसंबर 2024 को कर्ज चुकता होने के बाद वोडाफोन प्रमोटर शेयरधारकों के गिरवी रखे शेयरों को रिलीज कर दिया. यह गिरवी 15,72,08,26,860 इक्विटी शेयरों पर थी, जो वोडाफोन आइडिया की कुल शेयर पूंजी का 22.56 फीसदी हिस्सा है.

कर्ज चुकाने के बाद, वोडाफोन ग्रुप की वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी 22.56 फीसदी बनी हुई है. आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी 14.76 फीसदी है जबकि सरकार 23.15% हिस्सेदारी के साथ कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: JSW Energy ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में की सबसे बड़ी डील, O2 Power के अधिग्रहण का लिया फैसला

कैसा रहा VIL शेयरों का प्रदर्शन

शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर का बंद भाव 7.41 रुपये रहा. इस आंकड़े के मुताबिक रिलीज किए गए शेयरों की कुल कीमत लगभग 11,649 करोड़ रुपये है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 52,066 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 6.61 रुपये रहा वहीं उच्चतम स्तर 19.18 रुपये रहा है. कंपनी के कर्ज चुकाने के बाद सोमवार को VIL शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

Latest Stories

डूबते वोडाफोन आइडिया को नहीं मिली सरकारी मदद, अब सुप्रीम कोर्ट का खटखटा रहा दरवाजा, जानें मामला

अडानी डिफेंस ने 125 साल पुरानी अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, भारत में बनेगी ये स्पेशल टेक्नोलॉजी; अब दुश्मनों की खैर नहीं

बांग्लादेश को सबक सिखाने का टाइम, कलादान प्रोजेक्ट देगा तगड़ी चोट, यूनुस को याद आएगा सिंधु जल समझौता

पाक को IMF के आगे टेकने पड़ेंगे घुटने, लोन के लिए पूरी करनी होगी 11 नई शर्तें; भारत से दुश्मनी पड़ी भारी

अब निकलेगी बांग्लादेश की हेकड़ी, भारत ने दिया 6000 करोड़ का झटका, चीन की गोद में बैठा है यूनुस

सोना हुआ सस्ता! 24 कैरेट गोल्ड में 2043 रुपये की गिरावट, चांदी भी सस्ती- जानें आज का रेट