
Asian Paints में आगे क्या है खतरा, जानें एक्सपर्ट की राय?
Asian Paints.एशियन पेंट्स भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. पिछले साल आदित्य बिड़ला ग्रुप ने अपने नए ब्रांड बिड़ला ओपस के साथ पेंट बाजार में कदम रखा और 10 फीसदी की छूट देकर सबको चौंका दिया. इस छूट ने कई डीलरों को अपनी ओर खींच लिया. बिरला ने इस कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया और देशभर में छह कारखाने बनाने की योजना बनाई. साथ ही Asian Paints के नतीजे अनुमान से काफी खराब आए है. क्रूड के कम होते दाम भी कंपनी के शेयर को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप Asian Paints के शेयर में खरीदारी करना चाहते हैं या आप इसमें पहले से निवेशित हैं तो एक्सपर्ट की राय आपके काम आएगी. एक्सपर्ट की राय जानने के लिए इस वीडियो को पूरा देखें.
More Videos

Loan Fraud में फंसे अनिल अंबानी, ED ने भेजा समन; 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

आंगनवाड़ी वर्कर्स की वेतन बढ़ाने की मांग, सरकार ने अपनाया ये रूख, Anil Ambani Fraud Case

RBI challenge to curb Rupee fall: सरकार, RBI दोनों की आफत बढ़ी!
