कौन है Niva Bupa का मालिक, जानें क्या करती है काम और कितनी कमाई
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा (Niva Bupa) का आईपीओ 7 नवंबर को खुलने वाला है, ऐसे में निवेशक कंपनी समेत उसके इंवेस्टर्स आदि के बारे में जानना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसी डिटेल्स देखना चाहते हैं तो हम आपको कंपनी से जुड़ी सारी जरूरी बातें बताएंगे.
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा (Niva Bupa) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. हाल ही में इसने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान किया है. इसका आईपीओ 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 11 नवंबर को बंद होगा. अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो कंपनी का मालिक कौन है, इससे और कौन से इंवेस्टर्स जुड़े हैं, कंपनी क्या करती है और इसकी कमाई कितनी होती है, इनकी भी जानकारी होनी चाहिए. आज हम आपको इन्हीं सबके बारे में बताएंगे.
कंपनी से जुड़ी खास बातें
Niva Bupa एक भारतीय स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी. पहले इसे मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह मैक्स इंडिया और बूपा के बीच का एक ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी ने 2010 में काम की शुरुआत की थी. जून 2011 में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के साथ इंटीग्रेट किया और रियल टाइम आधार पर एक ऐसी शिकायत प्रबंधन प्रणाली तैयार की जो उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर कर सके. इसी के साथ कंपनी भारत में ऐसी प्रणाली रखने वाली पहली स्वास्थ्य बीमा कंपनी बन गई.
क्या करती है कंपनी?
Niva Bupa एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो कई बीमा सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें स्वास्थ्य बीमा, ट्रैवल बीमा और कॉर्पोरेट बीमा शामिल हैं. आप ऐप के जरिए बीमा कंपनी से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह उपयोगकर्ताओं को स्वास्थ्य पॉलिसी मैनेज करने, डॉक्टर या पैथोलॉजी लैब के साथ अपॉइंटमेंट बुक करने, क्लेम करने आदि की सुविधा देता है.
कौन है निवा बूपा के सीईओ और इंवेस्टर्स?
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के वर्तमान एमडी और सीईओ कृष्णन रामचंद्रन हैं, उन्हें मई 2020 में नियुक्त किया गया था. जबकि सीबी भावे को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. निवा बूपा में टेमासेक, ट्रू नॉर्थ और फेयरिंग कैपिटल सहित 8 संस्थागत निवेशक हैं. मोतीलाल ओसवाल निवा बूपा में सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है, वहीं जतिन खन्ना और 16 अन्य निवा इसमें एंजेल इंवेस्टर्स हैं.
कितनी है कंपनी की कमाई?
निवा बूपा का 2024 में रेवेन्यू 328.73 करोड़ रुपये का रहा है, जबकि साल 2023 में यह 413.07 करोड़ रुपये था. टैक्स के बाद साल 2024 में इसका मुनाफा 81.85 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, पिछले साल यह आंकड़ा 12.54 करोड़ रुपये था.
Latest Stories
JioStar 2027 तक भारत में ICC का मीडिया राइट्स पार्टनर बना रहेगा, मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू
इंडिगो खटखटाया HC का दरवाजा, री-इम्पोर्टेड पार्ट्स के लिए IGST पर कस्टम से 900 करोड़ का रिफंड का मामला
लगातार तीसरे दिन चांदी की कीमत में तेजी, सोने ने भी लगाई 1110 रुपये की छलांग; जानें नया रेट
