1 जनवरी को बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या बंद, देखें लिस्ट
अगर आप कंफ्यूज हैं कि 1 जनवरी को बैंक और शेयर बाजार खुले रहेंगे या नहीं, तो आइए इस बारे में स्पष्ट जानकारी लेते हैं. नए साल के पहले दिन, कई लोग यह जानने में रुचि रखते हैं कि स्टॉक मार्केट काम करेगा या नहीं. साथ ही, जिनके बैंक से संबंधित काम अब तक पूरे नहीं हुए हैं, वे भी इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं. तो चलिए, जानते हैं कि 1 जनवरी को बैंक और शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद.
नए साल की शुरुआत हो रही है, और ऐसे में 1 जनवरी को बैंक और शेयर बाजार के खुलने और बंद होने को लेकर काफी कंफ्यूजन होता है. लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि नए साल पर स्टॉक मार्केट काम करेगा या नहीं. साथ ही, जिनके बैंक से जुड़े काम अभी तक नहीं हुए हैं, वे भी असमंजस में रहते हैं. तो आइए जानते हैं कि 1 जनवरी को बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या नहीं.
क्या शेयर बाजार 1 जनवरी को खुलेगा?
निफ्टी 50 और सेंसेक्स से संबंधित भारतीय शेयर बाजार 1 जनवरी 2025 को सामान्य रूप से काम करेंगे. NSE इंडिया द्वारा जारी आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, नए साल का दिन 2025 में छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं है. इस दिन शेयर बाजार का समय सामान्य रहेगा. 1 जनवरी को प्री-ओपन ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और 9:15 बजे तक चलेगी. वहीं नियमित ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से शुरू होकर शाम 3:30 बजे क्लोजिंग बेल तक जारी रहेगी. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि 1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा. NSE के जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, शेयर बाजार पूरे साल में करीब 14 छुट्टियां होंगी.
क्या 1 जनवरी को बैंक बंद रहेगी ?
भारत में बैंकों की छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए अपनी नजदीकी बैंक शाखा से पहले ही छुट्टियों की जानकारी लेना जरूरी होता है. इससे किसी भी इमरजेंसी के लिए पहले से तैयारी की जा सकती है. फिलहाल, 1 जनवरी 2025 के लिए अभी तक RBI ने कोई आधिकारिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी नहीं किया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैंक इस दिन बंद रह सकते हैं. इसके अलावा, जनवरी 2025 में कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहने की भी संभावना है, जिसमें दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
कैसे कंफर्म करें बैंक बंद या खुला?
अगर आप कंफ्यूज है कि आपके राज्य में बैंक बंद है या नहीं, तो आप आरबीआई (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक अवकाश कैलेंडर देख सकते हैं. साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं, आप अपनी निकटतम बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं
बैंक बंद होने पर अपना काम कैसे निपटाएं ?
जब भी बैंक बंद हो तो ऐसे समय में आप अपने वित्तीय कामों को नेट बैंकिंग के जरिए निपटाना सकते हैं. नेट बैंकिंग के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और दूसरे तरह के लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – Ease My Trip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी फिर बेचेंगे हिस्सेदारी, 7 फीसदी गिरे शेयर
Latest Stories
Gold and Silver Rate today: फिर चमके कीमती धातु, सोना ₹900 तो चांदी ₹5000 हुई महंगी, कमजोर डॉलर से बढ़ी मांग
नया साल, नई बिंज-लिस्ट… इस हफ्ते Netflix, Prime और JioHotstar पर थ्रिलर और रोमांस की भरमार
जहर मिला केक, टूटा भरोसा… फिर बना अरबों का साम्राज्य, इस एक्टर की साइलेंट इनवेस्टमेंट ने बना दिया अरबपति
