Yes Bank पर जापानी फिदा, मालामाल हो रहे हैं SBI सहित ये बैंक, जानें किसकी झोली में कितना आएगा पैसा
Yes Bank में जापान के SMBC ने 13,483 करोड़ रुपये में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस सौदे से SBI, HDFC, ICICI जैसे बैंकों को बड़ा मुनाफा हुआ है, जिन्होंने 2020 में 10 रुपया प्रति शेयर पर निवेश किया था और अब 21.50 रुपये में बेचा है. SBI को लगभग 8,889 करोड़ रुपये और अन्य बैंकों को भी अच्छे लाभ मिले हैं.
Yes Bank SMBC Deal: जापान के सुमितो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने Yes Bank की 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है . यह डील भले ही Yes Bank के साथ हो रही हो, लेकिन इसका असली फायदा उन बैंकों को मिल रहा है जिन्होंने 2020 में संकट के समय इसमें निवेश किया था . इस सौदे से सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI सबसे ज्यादा फायदे में है . इसके अलावा HDFC, ICICI, Kotak Mahindra जैसे निजी बैंकों को भी अच्छा-खासा मुनाफा होने वाला है .
SMBC की बड़ी डील
जापान का SMBC बैंक भारत के Yes Bank में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. इस डील के तहत SMBC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 13.19 फीसदी और अन्य 7 बैंकों से मिलाकर कुल 6.81 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा. इस डील की कुल कीमत 13,483 करोड़ रुपये है. SMBC ने प्रति शेयर 21.50 रुपये की दर से यह अधिग्रहण किया है, जो कि 2020 के मुकाबले दोगुना है.
किस बैंक को कितना मुनाफा मिला
इस डील से सबसे ज्यादा मुनाफा SBI को हुआ है, जिसे करीब 8,889 करोड़ रुपये का प्री-टैक्स लाभ मिला है. इसके अलावा HDFC को 1,298 करोड़ करोड़, ICICI को 1,128 करोड़ रुपये, Kotak Mahindra को 571 करोड़ रुपये और Axis Bank को 477 करोड़ रुपये का अनुमानित लाभ हुआ है. सभी बैंकों ने 10 रुपये के शेयर 2020 में खरीदे थे और अब उन्हें 21.50 रुपये में बेचा है.
बैंक का नाम | अनुमानित मुनाफा (₹ करोड़) | शेयर खरीदी कीमत (₹) | शेयर बिक्री कीमत (₹) |
---|---|---|---|
SBI | ₹8,889 | ₹10 | ₹21.50 |
HDFC Bank | ₹1,298 | ₹10 | ₹21.50 |
ICICI Bank | ₹1,128 | ₹10 | ₹21.50 |
Kotak Mahindra | ₹571 | ₹10 | ₹21.50 |
Axis Bank | ₹477 | ₹10 | ₹21.50 |
ये भी पढ़ें- इंडसइंड बैंक को हुआ 2328.92 करोड़ रुपये का घाटा, NPA में भी बढ़ोतरी… शेयरों पर दिखेगा असर
Yes Bank फिर बना निवेशकों की पसंद
2020 में Yes Bank गंभीर संकट में था और रिजर्व बैंक ने इसे बचाने के लिए कई बैंकों से मदद ली थी. SBI समेत अन्य बैंकों ने इसमें पूंजी लगाई थी. अब, जब SMBC जैसे अंतरराष्ट्रीय बैंक ने इसमें बड़ी हिस्सेदारी ली है, तो यह संकेत है कि Yes Bank एक बार फिर निवेशकों के भरोसे को जीत रहा है. यह डील भारत के बैंकिंग सेक्टर के लिए एक बड़ी पॉजिटिव खबर मानी जा रही है.