IndusInd Bank Fraud: सेबी की जांच के बाद टूटी प्रमोटर्स की नींद, किया फोरेंसिक जांच का वादा
इंडसइंड बैंक में हुए घोटाले को लेकर सेबी और RBI की तरफ से एक्शन देखने के बाद बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने इस मामले में फोरेंसिक ऑडिट कराने का वादा किया है. वहीं, बैंक की तरफ से पहले ही इंटरनल ऑडिट और जांच शुरू कर दी है.

डेरिवेटिव और माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो के वैल्युएशन से जुड़े घोटाले पर इंडसइंड बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा का ने फॉरेंसिक जांच का वादा किया है. इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को इस मामले में एक इंटरनल ऑडिट रिव्यू और फोरेंसिक जांच का ऐलान किया है. वहीं, बाजार नियामक सेबी ने घोषणा की है कि वह बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन की तरफ से संभावित गंभीर उल्लंघनों की जांच करेगा. सेबी प्रमुख तुहिन कांत पांडे ने कहा, इस मामले में “RBI सेबी के अधिकार क्षेत्र के संबंध में सेबी की तरफ से की जाने वाली हर कार्रवाई पर गौर कर रहा है.”
क्या बोले हिंदुजा
बैंक के प्रमोटर समूह IIHL यानी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के अध्यक्ष अशोक हिंदुजा ने निवेशकों को भरोसा देते हुए कहा है कि इस मामले की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक के प्रबंधन पर पूरा भरोसा है. हिंदुजा ने कहा, “मैं विसंगतियों और चिंता के संबंधित मामलों को दूर करने के लिए उचित, त्वरित कार्रवाई के लिए बैंक के अध्यक्ष और निदेशक मंडल पर भरोसा करता हूं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला हमें एक साफ सुथरी और नई शुरुआत करने का मौका देता है. वहीं, हिंदुजा ने RBI की तरफ से दिए गए मार्गदर्शन सराहना करते हुए कहा कि बैंक का अंतरिम प्रबंधन इस मामले से जल्द निपट लेगा.
सेबी ने क्या कहा?
सेबी प्रमुख तुहिन कांत पांडे ने कहा कि बैंक के ऑपरेशन की निगरानी की प्राथमिक जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक की है, लेकिन बाजार नियामक यह जांच कर रहा है कि कहीं शेयर बाजार से जुड़े कानूनों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है. एसोचैम के एक कार्यक्रम के दौरान पांडे ने कहा कि आरबीआई इस मामले में सेबी की कार्रवाई पर गौर कर रहा है. वहीं, सेबी की दिलचस्पी इस यह जानने में है कि कहीं किसी व्यक्ति ने शेयर बाजार से जुड़े नियमों का गंभीर उल्लंघन तो नहीं किया है.
बैंक के बोर्ड ने क्या कहा?
इंडसइंड बैंक में उथल-पुथल बुधवार को तब और बढ़ गई जब इसके बोर्ड ने इस घोटाले में अपने कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता के संदेह की बात कही. बोर्ड ने बैंक को मामले की रिपोर्ट उचित जांच और विनियामक निकायों को करने का निर्देश दिया.
Latest Stories

मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया भारत की विकास दर का अनुमान, 2026 में 6.2 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट

अडानी ग्रुप का EBITDA रिकॉर्ड 90,000 करोड़ के स्तर पर पहुंचा, कर्ज चुकाने के लिए भी उपलब्ध है नकदी

Ola-Rapido पर मंडराया खतरा! सरकार ने शुरू की जांच; ‘पहले टिप दो’ पर लगेगी लगाम
