ITC समूह का मुनाफा 19,727 करोड़ हुआ, सिगरेट कारोबार के प्रॉफिट में उछाल, डिविडेंड का भी ऐलान
ITC Q4 Results: चालू ऑपरेशनल प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी बढ़कर 5,155 करोड़ रुपये हो गया. एफएमसीजी-सिगरेट सेगमेंट का रेवेन्यू भी जोरदार बढ़ा है. हालांकि, आज के कारोबार में ITC के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
ITC Q4 Results: अलग-अलग सेक्टर में कारोबार करने वाले समूह आईटीसी लिमिटेड ने अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की है. समूह का मुनाफा असाधारण उछाल के साथ 19,727 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की अवधि में मुनाफा 5,121 करोड़ रुपये था. चालू ऑपरेशनल प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी बढ़कर 5,155 करोड़ रुपये हो गया. बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 में 7.85 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी मंजूरी दे दी है.
सिगरेट सेगमेंट का मुनाफा
तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी बढ़कर 20,376 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 18,562 करोड़ रुपये था. एफएमसीजी-सिगरेट सेगमेंट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बढ़कर 9,228.66 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में यह 8,688.92 करोड़ रुपये था. सेगमेंट का मुनाफा भी बढ़कर 5,402.57 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 5,157.57 करोड़ रुपये था.
एफएमसीजी-अन्य सेगमेंट ने 5,503.33 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 5,307.94 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है. हालांकि, सेगमेंट का मुनाफा 479.84 करोड़ रुपये से घटकर 346.18 करोड़ रुपये रह गया.
कृषि व्यवसाय का रेवेन्यू
कृषि व्यवसाय का रेवेन्यू एक साल पहले के 3,136.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,694.64 करोड़ रुपये हो गया. क्रमिक गिरावट के बावजूद सेगमेंट मुनाफा भी 186.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 252.71 करोड़ रुपये हो गया.
पेपर और पैकेजिंग सेगमेंट
पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग सेगमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2,188.69 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2,072.86 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि, सेगमेंट का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 291.06 करोड़ रुपये से घटकर 194.96 करोड़ रुपये रह गया.
अन्य सेगमेंट का मुनाफा
अन्य सेगमेंट, जिसमें होटल और अन्य व्यवसाय शामिल हैं, उसने 1,165 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,001 करोड़ रुपये था. सेगमेंट का मुनाफआ एक साल पहले के 203 करोड़ रुपये के मुकाबले 205 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. गुरुवार को आईटीसी के शेयर एनएसई पर करीब 2 फीसदी गिरकर 425.5 रुपये पर बंद हुए.