16 साल से भारत में Decathlon, 4000 करोड़ से ज्यादा इनकम, फिर भी घाटे में आई, जानें कैसे चलता है बिजनेस

स्‍पोर्ट्स आइटम बनाने वाली कंपनी Decathlon आजकल सुर्खियों में है. कंपनी को वित्‍तीय वर्ष 2025 हमें तगड़ा नुकसान हुआ है. यह कंपनी 16 साल पहले भारत में दाखिल हुई थी. मूलरूप से यह फ्रांस की कंपनी है. इसकी शुरुआत साल 1976 में हुई थी. तो किसने की इसकी शुरुआत और कैसे भारत में बढ़ी इसकी पॉपुलैरिटी, यहां करें चेक.

Decathlon Image Credit: money9 live

Decathlon : स्‍पोर्ट्स आइटम बनाने वाली फ्रांस की कंपनी Decathlon का भारत में काफी क्रेज है. 16 साल पहले भारत में एंट्री करने वाली ये कंपनी साइकिल, ट्रेडमिल से लेकर शूज, जैकेट और तमाम स्‍पोर्ट्स आइटम बनाती है. भारत में तेजी से बढ़ते इसके रिटेल आउटलेट इसकी पॉपुलैरिटी की झलक दिखाते हैं, लेकिन हाल ही में कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. इसे वित्‍तीय वर्ष 2025 में करोड़ों का नुकसान हुआ है. भारत में धूम मचाने वाली इस स्‍पोर्ट्स रिटेल कंपनी की यहां कैसे हुई शुरुआत, बिजनेस का कैसे हुआ विस्‍तार और किसने रखी थी कंपनी की नींव, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

49 साल पहले पड़ी थी नींव

Decathlon की स्थापना फ्रेंच बिजनेसमैन Michel Leclercq ने 1976 में की थी. यानी ये कंपनी 49 साल पुरानी है. माइकल का विजन एक बड़ी स्टोर में किफायती स्पोर्ट्स इक्विपमेंट यानी सभी खेलों के लिए एक ही छत के नीचे सामान मुहैया करना था. Decathlon आज दुनिया के 72 देशों में सक्रिय है और खेलों और आउटडोर एक्टिविटीज़ के लिए गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट्स पेश करती है. कंपनी का मकसद हाई-परफॉर्मेंस हाइकिंग, कैंपिंग और साइकलिंग गियर किफायती दाम में लोगों तक पहुंचाना है.

भारत में कैसे कदम रखा?

यह भी पढ़ें: सोने के अंडे हैं ये 3 डिफेंस स्‍टॉक! 6 महीने में 27% टूटे अब 41% तक दे सकते हैं रिटर्न, एक्‍सपर्ट ने दिया ये टारगेट

65 करोड़ का झटका

Latest Stories

चीन पर निर्भरता कम, API की दौड़ में आगे भारत, फार्मा इंडस्ट्री में उभरती ये 3 मजबूत कंपनियां बनी सहारा

Gold Rate Today: सोने से भी तेज निकली चांदी, बनाया रिकॉर्ड हाई, एक हफ्ते में 8.4% उछली, जानें कहां पहुंचा गोल्‍ड

AI अब सिर्फ Buzzword नहीं! बल्की अरबों डॉलर बना रहीं Accenture-TCS-HCL Tech, जानें किसका पलड़ा भारी?

क्या इस बार रविवार को पेश होगा बजट! रविदास जयंती पर कई राज्यों में छुट्टी, जानें कब-कब छुट्टी के दिन भी चली संसद

क्या है 1xBet बेटिंग ऐप, जिसे प्रमोट करना क्रिकेटरों से लेकर फिल्मी सितारों को पड़ रहा भारी? ED ने फोड़ा करोड़ों का भांडा

चीन नागरिक इस्तेमाल के लिए रेयर-अर्थ मेटल्स के एक्सपोर्ट की देगा अनुमति, आम ​​इस्तेमाल के लिए होंगे परमिट