Gold Rate Today: सोने से भी तेज निकली चांदी, बनाया रिकॉर्ड हाई, एक हफ्ते में 8.4% उछली, जानें कहां पहुंचा गोल्ड
सोने-चांदी की कीमतों में एक हफ्ते में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. हालांकि भारतीय बुलियन बाजार में सोने-चांदी में दो दिनों से गिरावट देखने को मिली. तो एक हफ्ते में कहां पहुंची कीमत, चेक करें डिटेल.
Gold and Silver price today: ग्लोबल स्तर पर सोने-चांदी में पिछले एक हफ्ते से तेजी देखने को मिल रही है. चांदी की कीमतें सोने से भी ज्यादा उछाल मार रही हैं. यही वजह है कि 19 दिसंबर, शुक्रवार को चांदी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. वहीं सोना भी हफ्ते भर की बढ़त के साथ बंद हुआ. निवेशकों की मजबूत मांग और सप्लाई की तंगी ने चांदी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. स्पॉट गोल्ड जहां 0.18 पर्सेंट की तेजी के साथ 4,340 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं चांदी 2.84 पर्सेंट की तेजी के साथ 67.14 डॉलर प्रति पर कारोबार करती दिखी.
कितनी उछली चांदी?
स्पॉट सिल्वर कल 2.6% उछलकर 67.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. कारोबार के दौरान इसने 67.45 डॉलर प्रति औंस का ऑल टाइम हाई छुआ था. पूरे हफ्ते में चांदी ने 8.4% की जोरदार तेजी दर्ज की गई. वहीं महीने भर में चांदी में 29 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. इस साल अब तक चांदी 132% चढ़ चुकी है, जो सोने की 65% की तेजी से कहीं ज्यादा है.
सोना भी दमदार
स्पॉट गोल्ड 4,347.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% बढ़कर 4,387.3 डॉलर प्रति औंस पर सेटल हुए. सोने ने इस हफ्ते कुल मिलाकर 1.1% का मुनाफा दिया. एक महीने में इसके भाव 6.68 फीसदी चढ़े हैं.
भारतीय बाजार में दो दिन लुढ़के रेट
इंटरनेशनल मार्केट में भले ही सोना-चांदी बढ़त पर रहे हो, लेकिन भारतीय बाजार में सोना हफ्ते के आखिरी दो दिन गिरावट पर रहा. मुनाफावसूली के चलते कीमती धातुओं के दाम नीचे आ गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 19 दिसंबर को सोना शुरुआती कारोबार में 0.54% लुढ़ककर 133,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी शुक्रवार को ये 721 रुपये सस्ता हो गया. वहीं चांदी भी 461 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 203,104 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. हालांकि बाद में सोना 0.1 पर्सेंट की बढ़त के साथ 134,206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 208,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
रिटेल में कितनी है कीमत?
बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 20 दिसंबर को सोना 134,460 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी के रेट 207,930 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.
Source: Bullions
रेस में चांदी निकली आगे
U.S. Global Investors के हेड ट्रेडर माइकल माटूसेक के मुताबिक, आमतौर पर सोना और चांदी साथ चलते हैं और सोना लीड करता है. लेकिन पिछले दो महीनों में चांदी आगे निकल गई है. वहीं अन्य जानकारों के मुताबिक चांदी में ETF फ्लो लगातार मजबूत बना हुआ है. इसके साथ ही रिटेल निवेशकों की सट्टेबाजी भी तेजी को सपोर्ट कर रही है.