Zomato ने लांच किया ‘District’ ऐप, जाने क्या मिलेगी सर्विस, Bookmyshow को टक्कर
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने नया 'District' ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के माध्यम से यूजर इवेंट मूवी और डाइनिंग टिकट के लिए बुक कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह ऐप Bookmyshow के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ाएगा.

भारत की फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने एक नया ऐप लांच किया है. इस ऐप के जरिए ग्राहकों को घर बैठे बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इसके जरिए ग्राहकों को मूवी टिकट बुकिंग, स्पोर्ट्स टिकटिंग, इवेंट बुकिंग और रेस्टोरेंट में अपना टेबल बुकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब Zomato सिर्फ आपको खाना नहीं बल्कि घर बैठे इंटरटेनमेंट की कई सुविधाएं मुहैया कराएंगी. ‘District’ ऐप जोमैटो का तीसरा कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस बन गया है. इससे पहले कंपनी के पास फूड डिलीवरी के लिए जोमैटो ऐप, Q-कॉमर्स ब्लिंकिट हैं.
Zomato का ‘गोइंग-आउट’ सेगमेंट में कदम रखना एक रणनीतिक कदम है, जिसके जरिए कंपनी अपने रेवेन्यू स्ट्रीम को बढ़ाना और बढ़ती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फायदा उठाना चाहती है. जोमैटो के CEO दीपेंद्र गोयल ने वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही के शेयरहोल्डर्स के रिपोर्ट में कहा, आज, जोमैटो और ब्लिंकट हमारे दो प्रमुख कंज्यूमर बिजनेस हैं और ये दोनों ही ग्राहकों को होम सर्विस देता हैं. हालांकि, हमारे पास भारत का एक बड़ा गोइंग-आउट बिजनेस भी है. उन्होंने कहा, यह हमारा डाइनिंग-आउट बिजनेस है, जो हमारे ग्राहकों को उन रेस्टोरेंट्स को खोजने में मदद करता है, जहां वे बाहर जाकर भोजन कर सकेंगे.
देगा BookMyShow को टक्कर
दीपेंद्र गोयल ने कहा हमें लगता है कि हम डाइनिंग-आउट बिजनेस को आधार बनाकर अपने गोइंग-आउट सेवाओं को आगे बढ़ाएंगे. दीपेंद्र गोयल ने कहा, District ऐप को लाने का हमारा यही मकसद है. उन्होंने कहा, अगर हम इसे सही तरीके से करें, तो हमें लगता है कि गोइंग-आउट Zomato का तीसरा बड़ा बिजनेस बन सकता है. उन्होंने आगे बोला हमारी इस तरह की टिकट बुकिंग सेवा आने वाले समय में BookMyShow को टक्कर दे सकती है.
क्या है इस ऐप की खासियत?
इस ऐप के जरिए जोमैटो आपको कई तरह की सेवाएं ऑफर करती है. इसके जरिए यूजर्स PVR-Inox और Cinepolis समेत अलग-अलग सिनेमा हॉल्स में फिल्मों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही, इवेंट बुकिंग जैसे ऐप कॉन्सर्ट, प्ले और अन्य लाइव इवेंट्स के लिए बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा, यूजर्स जोमैटो के रेस्टोरेंट नेटवर्क का लाभ उठाकर रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर सकते हैं.
Latest Stories

तीन सिंगापुर जितना बड़ा सोलर प्लांट बनाएगी रिलायंस, मुकेश अंबानी का ऐलान; यहां बनेगी देश की 10% बिजली

Rupee vs Dollar: टैरिफ टेंशन से ऑल टाइम लो पर रुपया, 61 पैसे की कमजोरी के साथ 88.19 पर बंद

बंधन बैंक को भारी पड़ी लापरवाही, RBI ने लगाया जुर्माना; चुकाने होंगे 44.7 लाख रुपये
