Zomato के CEO दीपिंदर गोयल की लगी लॉटरी, 2 दिन में कमाए 2,000 करोड़, कंपनी के शेयर भर रहे फर्राटा

जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ पिछले दो दिनों में 2,000 करोड़ रुपये बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लिंकिट और इटरनल के शेयरों में 21 फीसदी की तेजी के कारण यह उछाल आया है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 90 फीसदी घटकर 25 करोड़ रुपये रहा, लेकिन रेवेन्यू 70 फीसदी बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद इनके नेट वर्थ में बढ़ोतरी देखी गई है.

Zomato CEO Image Credit: Canva/ Money9

Eternal’s Share Rally Led to CEO Net worth: पिछले दो दिनों में जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की लॉटरी लग है. उनकी कंपनी इटरनल ने ऐसा धमाल मचाया है कि खुद दीपिंदर की नेटवर्थ में 2,000 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इटरनल के शेयर में तेजी आने के बाद उनके नेट वर्थ में ये उछाल आया है. ब्लिंकिट और इटरनल के शेयरों में दो दिन में 21 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी में गोयल की हिस्सेदारी लगभग 3.83 फीसदी है, जिसकी कीमत बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गई है.

क्यों बढ़ा नेटवर्थ?

18 जुलाई को Eternal (Zomato) का शेयर 257.15 रुपये पर बंद हुआ था. 22 जुलाई को खबर लिखे जाने तक इसके शेयर 301.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले 2 कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी आई है. इसकी वजह से दो दिन में दीपिंदर गोयल के नेट वर्थ में 2,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Source – Groww

यह भी पढ़ें: Swiggy vs Zomato: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स की रेस में कौन आगे, किस शेयर में ज्यादा दम?

नेट प्रॉफिट 90% घटा पर रेवेन्यू में 70% की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही में जोमैटो (Eternal) के नेट प्रॉफिट में 90 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 70 फीसदी का तेजी आई है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में जोमैटो का PAT (Profit After Tax) करीब 253 करोड़ रुपये रहा था, जो इस साल घटकर 25 करोड़ रह गया है. इस तरह सालाना आधार पर मुनाफे में 90 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष के 4,206 करोड़ के रेवेन्यू की जगह इस बार रेवेन्यू बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह कंपनी ने रेवेन्यू के मोर्चे पर 70 फीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट की है. यही वजह है कि निवेशकों का सेंटिमेंट साकारात्मक बना हुआ है.

ये है कंपनी फंडामेंटल

इटरनल (जोमैटो) का मार्केट कैप 2,61,718 करोड़ रुपये है, और इसका पी/ई अनुपात (TTM) 874.84 है, जो इंडस्ट्री के पी/ई 150.64 से काफी अधिक है. पी/बी अनुपात 8.62 और डेब्ट-इक्विटी रेशियो 0.07 है, जो कम ऋण का संकेत देता है. रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 1.74 फीसदी और प्रति शेयर आय (EPS) 0.31 है. और बुक वैल्यू 31.48 तथा फेस वैल्यू 1 है. ये आंकड़े कंपनी की वित्तीय स्थिति और बाजार मूल्यांकन को समझने में मददगार हैं.

Source – Groww

यह भी पढ़ें: Zomato और Swiggy करेंगे मालामाल, CLSA ने दिया धांसू टारगेट, बोला- इन वजहों से लगाएं दांव