जोमैटो पर अब टिकट बेच भी सकेंगे ग्राहक, कंपनी लाने वाली है नई फीचर

जोमैटो एप्लिकेशन की मदद से यूजर अब टिकट खरीदने के साथ उसे बेच भी सकते हैं. इस फीचर का नाम 'बुक नाउ, सेल एनीटाइम' है जिसका इस्तेमाल 30 सितंबर से किया जा सकेगा. जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

30 सितंबर तक, ज़ोमैटो के पास 10,813 करोड़ रुपये का कैश बैंलेस था. Image Credit: Jaque Silva/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अब एंटरटेनमेंट फील्ड में भी प्रवेश करने वाली है. जोमैटो एप्लिकेशन की मदद से यूजर अब टिकट खरीदने के साथ उसे बेच भी सकते हैं. इस फीचर का नाम ‘बुक नाउ, सेल एनीटाइम’ है जिसका इस्तेमाल 30 सितंबर से किया जा सकेगा. कस्टमर अगर किसी इवेंट की टिकट खरीदता है और किसी वजह से वह उसका इस्तेमाल नहीं कर पाता है. इस केस में वो अपनी टिकट को बेच सकता है. कंपनी ने यह जानकारी 27 अगस्त को दी.

इस फीचर को शुरू करने के लिए जोमैटो 30 सितंबर को ‘जोमैटो फीडिंग इंडिया’ कंसर्ट करने वाली है जिसमें अल्बानियन सिंगर दुआ लीपा भी शामिल होंगी.

क्या है बुक नाउ, सेल एनीटाइम फीचर?

जोमैटो लाइव एंटरटेनमेंट की सीईओ जीना विलकासिम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “अगर कोई ग्राहक किसी वजह से अपना प्लान कैंसिल कर रहा है. वैसे में वो अपने टिकट को जोमैटो एप पर लिस्ट कर सकता है. उसके लिए वह ओरिजनल प्राइस से ज्यादा या कम प्राइस के साथ अपने टिकट को लिस्ट कर सकता है. उस वक्त प्लेटफार्म पर उस टिकट की जो भी कीमत होगी, उससे अधिकतम दो गुना दाम पर ही ग्राहक अपने टिकट को लिस्ट कर सकता है.” जैसे ही उस लिस्टेड प्राइस पर कोई दूसरा ग्राहक टिकट खरीदता है, उसी वक्त बेचने वाले ग्राहक की टिकट कैंसिल हो जाएगी. विलकासिम ने आगे कहा, “सेलर को लिस्टेड प्राइस की पूरी वैल्यू उसके प्रेफर्ड पेमेंट मेथड के जरिए मिल जाएगी.”

कंपनी ने आगे कहा कि इस फीचर को गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों से बचाने के लिए ग्राहक हर कैटेगरी से अधिकतम 10 टिकट ही खरीद सकता है जिसे वो सेल करने के लिए बाद में लिस्ट कर सके.

कैसे तय करेंगे टिकट की कीमत?

एक ग्राहक अपने टिकट को बेचने के दौरान उसकी कीमत उस वक्त की लिस्टेड प्राइस से अधिकतम दो गुना ही रख सकता है. उदाहरण के लिए अगर कोई ग्राहक एक टिकट खरीदता है जिसकी कीमत 1000 रुपये है. बाद में उसकी कीमत 2000 रुपये होती है तब खरीदार उसे 4000 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट कर सकता है.

आपको बता दें कि जोमैटो ने इस फीचर की घोषणा पेटीएम एंटरटेनमेंट और टिकट करने वाले बिजनेस को खरीदने के कुछ दिन बाद ही किया है. जोमैटो और पेटीएम की यह डील 2,048 करोड़ रुपये में हुई थी.

Latest Stories

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों से पहले दिया ये ऑफर, यात्रियों को मिलेगी 25% तक डिस्काउंट

टहलकर कैसे बनें स्मार्ट और क्रिएटिव! जानें स्टीव जॉब्स का 10-मिनट रूल, जिसे Cambridge की न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया असरदार

क्रिसिल ने घटाया महंगाई का अनुमान, RBI को मिल सकती राहत; 140 बेसिस प्वाइंट की होगी गिरावट

साबुन-शैम्पू से लेकर हॉर्लिक्स तक हुए सस्ते, नई GST दर लागू होने से पहले HUL ने घटाए प्रोडक्ट्स के दाम, देखें List

शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेन, अंगूठी या सिक्के खरीदने से पहले जानें क्या है गोल्ड के ताजा रेट

कांपेंगे दुश्मन…114 ‘मेड इन इंडिया’ राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव, भारत में होगा इनका निर्माण