CDSCO ने BP की नकली Telma H को लेकर जारी किया अलर्ट, 103 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी CDSCO की जांच 103 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं. फरवरी में की गई जांच की रिपोर्ट हाल में ही जारी की गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एजिथ्रोमाइसिन, पैरासिटामोल और टेलमिसार्टन जैसी दवाएं गैर-मानक गुणवत्ता वाली यानी NSQ कैटेगरी की मिली हैं. इसके अलावा बीपी के लिए इस्तेमाल होने वाली Telma H नकली पाई गई है.
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी CDSCO की जांच में 103 लोकप्रिय और आमतौर पर इस्तेमाल की जानी दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं. CDSCO ने 29 मार्च को जारी अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि एजिथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन I.P., पॉलीविन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स इंजेक्शन, सिटाग्लिप्टिन फॉस्फेट टैबलेट्स I.P., एल्बेंडाजोल टैबलेट्स I.P., नॉरफ्लोक्सासिन टैबलेट्स I.P., एमोक्सिसिलिन और क्लेवुलनेट पोटैशियम फॉर ओरल सस्पेंशन I.P., टेल्मीसार्टन टैबलेट्स I.P. 40mg, एसिक्लोफेनाक, पेरासिटामोल और सेराटियोपेप्टिडेज टैबलेट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं. वहीं, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल होने वाले Telma H नकली पाई गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बयान
CDSCO की मंथली रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि नियमित नियामक निगरानी गतिविधि के तहत मानक गुणवत्ता के मुताबिक नहीं मिलीं और नकली पाई गई दवाओं की सूची मासिक आधार पर सीडीएससीओ पोर्टल पर प्रदर्शित की जा रही है. फरवरी-2025 के महीने के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने 47 दवा नमूनों की पहचान NSQ के तौर पर की है, वहीं, राज्यों की औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 56 दवाओं के नमूनों की पहचान NSQ के तौर पर की है.
कुछ बैच तक सीमित घटिया दवाएं
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है घटिया और नकली दवाएं असल में कुछ बैच तक सीमित हैं. इन बैच के अलावा बाजार में उपलब्ध दवाओं को लेकर किसी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं है. घटिया और नकली दवाओं के बैच तत्काल बाजार से हटा दिए गए हैं.
बंगाल में बन रहीं नकली दवाएं
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में एक दवा के नमूने की पहचान नकली दवाओं के रूप में की गई है, जिसे किसी अन्य कंपनी के स्वामित्व वाले ब्रांड नाम का उपयोग करके अनधिकृत निर्माता द्वारा बनाया गया है.
टेल्मा एच का एक बैच नकली
इसके साथ ही शीर्ष औषधि नियामक की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय ने बताया कि ब्लड प्रेशर की लोकप्रिय दवा टेल्मा एच का एक बैच को नकली पाया गया है. सीडीएससीओ अलर्ट में कहा गया है, वास्तविक निर्माता की तरफ से इसकी जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया है कि नकली बैच उसका बनाया हुआ नहीं है.
Latest Stories
IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट
IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?
ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम
