ऑपरेशन महादेव: सेना ने पहलगाम हमले के 3 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव चलाया जा रहा है. भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
Operation Mahadev: पहलगाम हमले के तीन महीने से भी अधिक समय बाद श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं. सोमवार को श्रीनगर के लिडवास इलाके में माउंट महादेव के पास सशस्त्र बलों को तीन विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
ज्वाइंट ऑपरेशन
सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन महादेव नाम से एक संयुक्त अभ्यास शुरू किया. कुछ देर की गोलीबारी के बाद, सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को घेर लिया और उन्हें मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव चलाया जा रहा है.
भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हुई.
मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता
इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि जो 3 आतंकवादी मारे गए हैं, वो पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नही की गई है. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ने मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑरपेशन शुरू किया.
सुरक्षाबलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर हरवान के मुलनार क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू किया. इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तब दूर से जो राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसके बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू कर दिया.
पहलगाम हमला और ऑपेरशन सिंदूर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपेरशन सिंदूर लॉन्च किया था. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ भारत ने 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया.
स्कैच जारी हुए थे
पहलगाम हमले के बाद तीन आतंकवादियों के स्कैच जारी हुए थे. स्कैच में दिख रहे तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में की गई है. ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए 3 आतंकियों को पहलगाम हमले का संदिग्ध बताया जा रहा है.