2 दिन में Air India की 3 फ्लाइट्स में आई बड़ी दिक्कतें, कहीं सुलगी आग तो किसी को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
पिछले 2 दिनों में एयर इंडिया की तीन फ्लाइट्स में तकनीकी खामियां सामने आई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी फ्लाइट में APU यूनिट में आग लग गई, वहीं दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले रुक गई और कोच्चि से मुंबई आई फ्लाइट रनवे से फिसल गई. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Air India Flights: ट्रेन के साथ-साथ फ्लाइट्स भी अब कई लोगों के लिए सफर का अहम जरिया बनकर उभर रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट्स को लेकर जिस तरह की खबरें आई हैं, उसको देख कर मन में एक सेकेंड थॉट तो जरूर आ जाता है. ऐसा ही कुछ मंगलवार, 22 जुलाई को भी देखने को मिला जब एयर इंडिया की फ्लाइट के यूनिट में आग सुलग गई. 2 ही दिन में एयर इंडिया की 3 फ्लाइट्स में तकनीकी खामियां सामने आई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इन घटनाओं में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं. आइए विस्तार से जानकारी देते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी फ्लाइट में लगी आग
मंगलवार, 22 जुलाई को एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में दिल्ली एयरपोर्ट पर आग लगने की घटना हुई. हांगकांग से दिल्ली आई एयरबस A321 में यात्रियों के उतरने के बाद अचानक उसके पीछे लगे Auxiliary Power Unit (APU) में आग लग गई. APU एक छोटा पावर जेनरेटर होता है जो विमान के मुख्य इंजन को स्टार्ट करने और खड़ा होने पर बेसिक सिस्टम को पावर देने का काम करता है. एयर इंडिया ने कहा कि आग खुद ही बुझा दी गई और सभी यात्री सुरक्षित विमान से उतर चुके थे. हालांकि, विमान को कुछ नुकसान हुआ है और इसे जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है.
दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट ने टेक-ऑफ से पहले लगाई इमरजेंसी ब्रेक
दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 सोमवार, 21 जुलाई शाम टेक-ऑफ करते समय अचानक रुक गई. विमान रनवे पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहा था, तभी पायलटों ने तकनीकी दिक्कत भांप ली और तुरंत ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया. घटना शाम करीब 5:30 बजे हुई. एयरलाइन ने बयान में कहा, “पायलटों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत उड़ान को रोकने का फैसला लिया. फ्लाइट को बाद में री-शेड्यूल किया गया.” फ्लाइट में 160 यात्री मौजूद थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और एयरपोर्ट पर जरूरी मदद दी गई.
मुंबई में कोच्चि से आई फ्लाइट रनवे से फिसली
सोमवार को ही मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह एक ऐसी ही घटना हुई. कोच्चि से मुंबई आई फ्लाइट A320 लैंडिंग के दौरान रनवे 27 से फिसल गई. घटना के वक्त मुंबई में तेज बारिश हो रही थी. विमान का एक पहिया रनवे के किनारे गीली घास पर चला गया, जिससे विमान के इंजन के निचले हिस्से में नुकसान हुआ और घास भी फंस गई. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट ने रनवे किनारे लगी तीन साइन बोर्ड और चार रनवे लाइट्स को भी नुकसान पहुंचाया. विमान को अब जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और दोनों पायलटों को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है.
एयर इंडिया पर बढ़ी निगरानी
ध्यान देने वाली बात है कि ये तीनों मामले एयर इंडिया के फ्लाइट्स के साथ देखने को मिले हैं. हाल ही में जून में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद से ही एयर इंडिया की फ्लाइट्स को लेकर निगरानी तेज हो गई. पिछले 6 महीनों में एयर इंडिया को 9 शोकॉज नोटिस और 5 सेफ्टी वॉयलेशन के लिए चेतावनियां मिल चुकी हैं. अहमदाबाद वाले हादसे के बाद से ही एयरलाइन पर DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की निगरानी और सख्त हो गई है. 2 दिन में तीन घटनाएं सामने आने से एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. हालांकि, एयरलाइन ने बयान जारी कर भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी “टॉप प्रायोरिटी” है और सभी विमानों की सख्ती से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Air India को DGCA ने 6 महीने में ने 9 बार जारी किए कारण बताओ नोटिस, सरकार ने संसद मे दी जानकारी
Latest Stories

पंजाब लैंड पूलिंग पॉलिसी: हर साल 10 फीसदी बढ़ेगा मुआवजा, प्लॉट नहीं मिलने तक खेती करेंगे किसान

पासपोर्ट पावर इंडेक्स में भारत की सबसे बड़ी छलांग, अब 59 देशों में वीजा-फ्री एंट्री; जानें- रैंकिंग में कितना सुधार

भारतीय सेना की ताकत बढ़ी, बोइंग ने सौंपे 3 एडवांस्ड अपाचे हेलिकॉप्टर, AH-64E मॉडल से बढ़ेगी मारक क्षमता
