शेयर मार्केट के नाम पर 2,200 करोड़ रुपये का घोटाला, 2 महीने में 30 फीसदी रिटर्न का देता था झांसा
असम में 2,200 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घोटाले में निवेशकों को 60 दिनों में 30 फीसदी रिटर्न देने का झांसा दिया गया था. पुलिस ने फिलहाल मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

असम में शेयर मार्केट के नाम पर 2,200 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. असम के डिब्रूगढ़ में रहने वाले 22 वर्षीय बिशाल फुकन पर इस घोटाले की साजिश रचने का आरोप है. रिपोर्ट्स की माने तो फुकन असम और अरुणाचल प्रदेश के निवेशकों के सामने शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए तरह-तरह के स्कीम पेश करता था. उसने निवेशकों के पैसे को 60 दिनों में 30 फीदसी रिटर्न देने का वादा किया था. घटना सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग से बचने की अपील की है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं फुकन पर कथित तौर पर गलत तरीके से कमाए गए पैसों से चार कंपनियां स्थापित करने का भी आरोप है. वो कंपनियां मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल्स, उत्पादन और निर्माण के क्षेत्र में फैली हुई हैं. वहीं वह असमिया फिल्म इंडस्ट्री में भी पैसे निवेश कर कई संपत्तियों को हासिल कर चुका है.
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सेबी और आरबीआई की निर्देशों का पालन किए बिना कारोबार करने की जानकारी मिल रही थी. पुलिस के मुताबिक राज्य में कई ऑनलाइन कंपनियां गलत तरीके से ट्रेडिंग कर रही थी जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और 2,200 करोड़ रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने डिब्रूगढ़ के एक युवक बिशाल फुकन और गुवाहाटी के स्वप्निल दास को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि डीबी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी के मालिक दीपांकर बर्मन के लापता होने के बाद जांच तेज हो गई. उसके बाद ही फुकन पर संदेह और भी बढ़ गया. पुलिस ने जब उसकी गतिविधियों की जांच शुरू की तब ही बिशाल ने अपने फेसबुक पर लोगों को भरोसा दिलाया कि उसने निवेशकों को सारा पैसा लौटा दिया है. साथ ही उसने दावा किया कि निवेशकों के सारे पैसे सुरक्षित हैं.
Latest Stories

Kedarnath Helicopter Crash: हादसों की यात्रा, 2025 सबसे बुरा, अब तक 5 क्रैश; 16 साल में 45 ने गंवाई जान

Kedarnath Helicopter Crash: सरकार ने रोकी चारधाम के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस, 2 दिन के लिए उड़ानें स्थगित

Helicopter Crash: केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार 7 लोगों की मौत, मलबा मिला
