16 मई को इस राज्य में बंद रहेगा बैंक, जाने से पहले चेक कर लें डीटेल
अगर आप 16 मई को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. सिक्किम में स्टेट डे के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे, जबकि देश के अन्य हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. इसके अलावा मई 2025 में कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holiday: अक्सर लोगों का बैंक आना-जाना लगा रहता है, हालांकि बैंक जाने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि बैंक खुला है या बंद. अगर आप भी बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो 16 मई को नॉर्थ ईस्ट के इस राज्य में बैंक बंद रहने वाला है. ऐसे में अगर आप पहले से चेक कर लेंगे, तो आपको परेशानी नहीं होगी और फालतू का चक्कर लगाने से बच सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि 16 मई को कहां बैंक बंद रहेगा, साथ ही यह भी बताएंगे कि मई में और कितने दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.
सिक्किम में बंद रहेगा बैंक
अगर आप 16 मई को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो सिक्किम में बैंक बंद रहेगा. सिक्किम के अलावा देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे. सिक्किम भारत में औपचारिक रूप से 16 मई 1975 को शामिल हुआ था और यह भारत का 22वां राज्य बना था. हर साल 16 मई को सिक्किम में स्टेट डे मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में पब्लिक हॉलीडे रहता है. इसी कारण से सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
मई में और इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर आप मई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बाकी महीने में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. 18 मई 2025 को रविवार है, जिसके कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 24 मई 2025 को चौथा शनिवार है, जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी, साथ ही 25 मई 2025 को रविवार है, जिससे बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 26 मई, सोमवार को काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन है, जिसके चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 29 मई (गुरुवार) को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: सरकार ने तुर्किए की इस कंपनी की रद्द कर दी सिक्योरिटी क्लीयरेंस, 9 एयरपोर्ट पर संभालती है ये काम
ऑनलाइन होगा काम
हालांकि बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, तो आराम से कर सकते हैं. छुट्टी के दिनों में भी आप आसानी से UPI के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. साथ ही एटीएम से भी पैसा निकाला जा सकता है.
Latest Stories
Delhi Red Fort Blast: NIA की बड़ी कार्रवाई, सुसाइड बॉम्बर का करीबी कश्मीरी साथी हुआ गिरफ्तार
Bank holidays next week: 17-23 नवंबर तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें डिटेल्स
IPL 2026 में दिखेंगे कई बड़े बदलाव, संजू सैमसन CSK में तो जडेजा इस टीम में होंगे शामिल; देखें लिस्ट
