ये हैं देश के 5 बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, बदल देंगे भारत की तस्वीर

भारत में बाकी सेक्टर्स के अलावा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी काफी तेजी से काम चल रहा है. कई जगहों पर कार्य शुरू हो चुका है तो कई राज्यों में हाईवे और एक्सप्रेसवे बनने की शुरुआत होनी है. यहां हमने भारत के कुछ इंफ्रा प्रोजेक्ट के बारे में बताया है.

इंफ्रा प्रोजेक्ट्स Image Credit: @Tv9

भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम काफी तेजी से हो रहा है. इसके लिए सरकार लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. इसमें एक्सप्रेसवे, हाईवे, एयरपोर्ट जैसे तमाम प्रोजेक्ट शामिल हैं. इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के बन जाने के बाद भारत की तस्वीर काफी हद तक बदल जाएगी. ऐसे में आज हम आपको देश के उन 5 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे, जो पूरी दुनिया के लिए मिसाल होंगे

भारतमाला प्रोजेक्ट

इसके तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे समेत कई हाई टेक हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इन सभी प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी भारतमाला प्रोजेक्ट के पास है. 2017 में केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. इसके तहत देशभर में रोड की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हाईवे और इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य बनाया गया है. ये प्रोजेक्ट, देश में हाईवे के निर्माण के लिए चलाई जा रही परियोजना है. जिससे पूरे भारत में एक मजबूत हाई-स्पीड रोड नेटवर्क तैयार की जाएगी.

कितनी है लागत?

भारतमाला प्रोजेक्ट की कुल लागत 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. जिससे देश भर के कई राज्यों में 34,800 किमी का हाईवे बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत आंध्र प्रदेश, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा जैसे कई दूसरे राज्य भी शामिल हैं. प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य 550 जिलों को कम से कम 4 लेन हाईवे के साथ जोड़ने का है.  

भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत चलने वाले कार्य

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे, वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-फरीदाबाद-सोहना एक्सप्रेसवे, अमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे, अंबाला-कोटपूतली कॉरिडोर, चेन्नई-सलेम कॉरिडोर, अमृतसर-भटिंडा-जामनगर कॉरिडोर समेत कई दूसरे हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है.

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन में एक साथ 690 यात्री सफर कर सकेंगे. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के मुताबिक ट्रेन में कुल 10 कारें होंगी. बुलेट ट्रेन वर्ल्ड क्लास की कई सुविधाओं से लैस है. गुजरात में बुलेट ट्रेन का ट्रायल अगस्त 2026 में प्रस्तावित है. इस प्रोजेक्ट के बाद दोनों शहरों की दूरी में 2 घंटे तक का समय बच सकता है. हालांकि इसकी शुरुआत 2028 तक होने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत तकरीबन 1.08 लाख करोड़ रुपया है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का परिचालन 17 अप्रैल 2025 से 30 फ्लाइट्स के साथ शुरू हो सकता है. शुरू में 25 घरेलू और पांच अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स चलेंगी. ये फ्लाइट नोएडा शहर को दुनिया भर की प्रमुख जगहों से जोड़ेंगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट में से एक होगा. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 30,000 करोड़ रुपये है.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

महाराष्ट्र में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है. इसके बनने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. नवी मुंबई एयरपोर्ट का निर्माण अडानी समूह कर रहा है. इस एयरपोर्ट की शुरुआत 2025 तक हो सकती है. इस प्रोजेक्ट की लागत तकरीबन 18,000 करोड़ रुपये है. एयरपोर्ट में 10 मिलियन पैसेंजर को हैंडल करने की क्षमता होगी.

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक

इन तमाम प्रोजेक्ट्स के अलावा 37,000 करोड़ रुपये की लागत से उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक भी निर्माणाधीन है. यह प्रोजेक्ट जम्मू के उत्तर में स्थित उधमपुर शहर को कश्मीर घाटी के बारामूला शहर से जोड़ेगी. इस प्रोजेक्ट को बनाने के दौरान कई सुरंग और पुल बनाए जाएंगे. इसकी शुरुआत संभवत: इस साल के आखिरी तक हो सकती है.