घर बदलने के बाद पासपोर्ट में बदल दें पता, वरना होगीं ये दिक्कतें, जानें Step-By-Step तरीका

घर या शहर बदलने पर पासपोर्ट में नया पता अपडेट करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपकी पहचान और पते का प्रमुख प्रमाण होता है. गलत पता कई काम में दिक्कत पैदा कर सकता है. इसे री-इश्यू प्रक्रिया से आसानी से बदला जा सकता है. आइये इसका पूरा तरीका जानते हैं.

पासपोर्ट Image Credit: canva

अगर आपने हाल ही में अपना घर बदला है तो आधिकारिक दस्तावेजों में अपना पता अपडेट करना एक जरूरी काम है और आपका पासपोर्ट इनमें से सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. भारत सरकार अपने नागरिकों को पासपोर्ट में पता बदलने की सुविधा री-इश्यू प्रक्रिया के जरिए देती है. चाहे आपने शहर बदला हो या उसी इलाके में सिर्फ घर बदला हो यह प्रक्रिया काफी आसान है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पूरा किया जा सकता है आइये जानते हैं कि भारतीय पासपोर्ट में पता बदलने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया क्या है.

आपको पासपोर्ट में अपना पता क्यों बदलना चाहिए

आपका पासपोर्ट भारत और विदेश दोनों में पहचान और पते का प्राथमिक प्रमाण होता है. अगर आप घर बदलने पर पता नहीं बदलते हैं तो नीचे बताई गई स्थितियों में ये समस्या पैदा कर सकता है.

पासपोर्ट में पता बदलने के स्टेप्स (ऑनलाइन)

पासपोर्ट के लिए एड्रेस प्रूफ लिस्ट

मान्य एड्रेस प्रूफ
आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल (3 महीने पुराना न हो)
किराये का एग्रीमेंट
बैंक स्टेटमेंट (पिछले 12 महीने का)
गैस कनेक्शन बिल
जीवनसाथी का पासपोर्ट (यदि आवेदक का नाम उसमें लिखा है)

प्रोसेसिंग टाइम

Latest Stories

दिवाली या छठ पूजा पर ट्रेन से जा रहे हैं घर, तो बैग में छिपाकर हरगिज न ले जाएं ये सामान, वरना पहुंच जाएंगे जेल

Bihar Election: BJP की पहली लिस्ट जारी, 71 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान; सम्राट चौधरी तारापुर से लड़ेंगे चुनाव

इस दिवाली ट्रेन से सफर की है प्लानिंग? रेलवे ने जारी की जरूरी चेतावनी- ये 6 चीजें साथ ले जाना सख्त मना है

NHAI की अनोखी स्कीम, हाईवे के गंदे टॉयलेट की फोटो भेजें और पाएं ₹1000 का FASTag रिचार्ज; जानें नियम

जनसुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट, 65 नामों का ऐलान; जानें- नीतीश कुमार के जिले वाली सीट से किसे मिला टिकट

Land for Job Case: लालू यादव पर आरोप तय, राबड़ी-तेजस्वी पर भी चलेगा केस, जानिए क्या है IRCTC घोटाला?