घर बदलने के बाद पासपोर्ट में बदल दें पता, वरना होगीं ये दिक्कतें, जानें Step-By-Step तरीका
घर या शहर बदलने पर पासपोर्ट में नया पता अपडेट करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपकी पहचान और पते का प्रमुख प्रमाण होता है. गलत पता कई काम में दिक्कत पैदा कर सकता है. इसे री-इश्यू प्रक्रिया से आसानी से बदला जा सकता है. आइये इसका पूरा तरीका जानते हैं.
पासपोर्ट Image Credit: canva
अगर आपने हाल ही में अपना घर बदला है तो आधिकारिक दस्तावेजों में अपना पता अपडेट करना एक जरूरी काम है और आपका पासपोर्ट इनमें से सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. भारत सरकार अपने नागरिकों को पासपोर्ट में पता बदलने की सुविधा री-इश्यू प्रक्रिया के जरिए देती है. चाहे आपने शहर बदला हो या उसी इलाके में सिर्फ घर बदला हो यह प्रक्रिया काफी आसान है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पूरा किया जा सकता है आइये जानते हैं कि भारतीय पासपोर्ट में पता बदलने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया क्या है.
आपको पासपोर्ट में अपना पता क्यों बदलना चाहिए
आपका पासपोर्ट भारत और विदेश दोनों में पहचान और पते का प्राथमिक प्रमाण होता है. अगर आप घर बदलने पर पता नहीं बदलते हैं तो नीचे बताई गई स्थितियों में ये समस्या पैदा कर सकता है.
- पासपोर्ट रीइश्यू के दौरान पुलिस वेरिफिकेशन या वीजा के आवेदन के लिए
- अंतरराष्ट्रीय यात्रा के समय दूतावास या कॉन्सुलेट में वेरिफिकेशन
- बैंक केवाईसी या नौकरी जैसी ऑफिसियल प्रक्रियाओं में दस्तावेज के वेरिफिकेशन के लिए
पासपोर्ट में पता बदलने के स्टेप्स (ऑनलाइन)
- स्टेप 1- www.passportindia.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2- New User Registration पर क्लिक कर नया अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें
- स्टेप 3- Apply for Fresh Passport / Reissue of Passport को चुनें और ‘Reissue’ विकल्प पर क्लिक कर कारण में ‘Change in Existing Personal Particulars’ को चुनें.
- स्टेप 4- नया पता भरें जाो आपके एड्रेस प्रूफ पर दर्ज है.
- स्टेप 5- अपने नए एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल आदि को अपलोड करें.
- स्टेप 6- फीस जमा करें. 36 पेज के पासपोर्ट के लिए ₹1,500 और 60 पेज के पासपोर्ट के लिए ₹2,000
फिर पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करें. - स्टेप 7- अपॉइंटमेंट के दिन ये दस्तावेज साथ ले जाएं. इसमें अप्वाइंटमेंट रसीद, ओरिजिनल पासपोर्ट, नए एड्रेस प्रूफ की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी और 2 फोटो शामिल हैं.
- स्टेप 8- अगर आपने नया शहर बदला है, तो पुलिस वेरिफिकेशन हो सकता है।
- स्टेप 9- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका नया पासपोर्ट स्पीड पोस्ट से आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
पासपोर्ट के लिए एड्रेस प्रूफ लिस्ट
मान्य एड्रेस प्रूफ |
---|
आधार कार्ड |
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) |
बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल (3 महीने पुराना न हो) |
किराये का एग्रीमेंट |
बैंक स्टेटमेंट (पिछले 12 महीने का) |
गैस कनेक्शन बिल |
जीवनसाथी का पासपोर्ट (यदि आवेदक का नाम उसमें लिखा है) |
प्रोसेसिंग टाइम
- सामान्य प्रक्रिया में पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के 7 से 14 कार्य दिवसों के भीतर नया पासपोर्ट भेज दिया जाता है.
- वहीं तत्काल स्कीम में सभी दस्तावेज सही और वेरीफाई होने पर पासपोर्ट 1 से 3 दिनों के भीतर जारी किया जा सकता है.