जनसुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट, 65 नामों का ऐलान; जानें- नीतीश कुमार के जिले वाली सीट से किसे मिला टिकट

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

जनसुराज Image Credit:

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. यानी अब तक जनसुराज पार्टी कुल 117 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

नीतीश कुमार के जिले से भी उतारा उम्मीदवार

दूसरी सूची में खास बात यह है कि जनसुराज पार्टी ने नालंदा जिले की हरनौत विधानसभा सीट से कमलेश पासवान को टिकट दिया है. यह वही क्षेत्र है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में आता है. नालंदा जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, इनमें अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत शामिल है.

भागलपुर से अभयकांत झा को मिला टिकट

दूसरी सूची के ऐलान के दौरान प्रशांत किशोर ने भागलपुर सीट से अभयकांत झा को उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने झा की तारीफ करते हुए कहा कि, 75 साल की उम्र में अभयकांत झा पहली बार राजनीति में कदम रख रहे हैं. उन्होंने भागलपुर दंगों के दौरान मुस्लिम समाज के लिए नि:शुल्क कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

दूसरी लिस्ट में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों के नाम

प्रशांत किशोर का नाम अब भी सूची से बाहर

पहली लिस्ट की तरह इस बार भी पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम उम्मीदवारों में शामिल नहीं है.
जनसुराज ने 9 अक्टूबर को पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, जिनमें कुछ चर्चित नाम शामिल थे —
जैसे पूर्व IPS अधिकारी आर. के. मिश्रा (दरभंगा), वरिष्ठ वकील वाई. वी. गिरि (मांझी) और भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे (करगहर).

इसे भी पढ़ें- Land for Job Case: लालू यादव पर आरोप तय, राबड़ी-तेजस्वी पर भी चलेगा केस, जानिए क्या है IRCTC घोटाला?


Latest Stories

Land for Job Case: लालू यादव पर आरोप तय, राबड़ी-तेजस्वी पर भी चलेगा केस, जानिए क्या है IRCTC घोटाला?

पाकिस्तान से तनाव के बीच अफगानिस्तान ने दिया भारत को बड़ा ऑफर, मिनरल सेक्टर में निवेश की अपील; वाघा बॉर्डर भी खोलने की गुजारिश

NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP-JDU इतने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव; चिराग पासवान 29 पर दिखाएंगे दमखम

DGCA का बोइंग को फटकार, विमान उतरने ही वाला था, तभी अचानक खुल गया इमरजेंसी सिस्टम

शर्म-ए-शेख में गाजा शांति सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को ट्रंप और सिसी का मिला आमंत्रण, भारत के लिए क्या मायने?

क्या किचन में जलते गैस के पास आप भी रखते हैं मोबाइल, जान लें ये बातें वरना हो सकता है धमाका!