जनसुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट, 65 नामों का ऐलान; जानें- नीतीश कुमार के जिले वाली सीट से किसे मिला टिकट

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

जनसुराज

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. यानी अब तक जनसुराज पार्टी कुल 117 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

नीतीश कुमार के जिले से भी उतारा उम्मीदवार

दूसरी सूची में खास बात यह है कि जनसुराज पार्टी ने नालंदा जिले की हरनौत विधानसभा सीट से कमलेश पासवान को टिकट दिया है. यह वही क्षेत्र है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में आता है. नालंदा जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, इनमें अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत शामिल है.

भागलपुर से अभयकांत झा को मिला टिकट

दूसरी सूची के ऐलान के दौरान प्रशांत किशोर ने भागलपुर सीट से अभयकांत झा को उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने झा की तारीफ करते हुए कहा कि, 75 साल की उम्र में अभयकांत झा पहली बार राजनीति में कदम रख रहे हैं. उन्होंने भागलपुर दंगों के दौरान मुस्लिम समाज के लिए नि:शुल्क कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

दूसरी लिस्ट में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों के नाम

  • वेस्ट चंपारण (नौतन) से — संतोष चौधरी
  • ईस्ट चंपारण (रक्सौल) से — कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल
  • ईस्ट चंपारण (नरकटिया, केशरिया, कल्याणपुर) से — लाल बाबू यादव, नाज अहमद उर्फ पप्पू खान, डॉ. मनतोश साहना और संजय सिंह
  • सिवान जिले के सिहोर विधानसभा सीट से — नीरज सिंह

प्रशांत किशोर का नाम अब भी सूची से बाहर

पहली लिस्ट की तरह इस बार भी पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम उम्मीदवारों में शामिल नहीं है.
जनसुराज ने 9 अक्टूबर को पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, जिनमें कुछ चर्चित नाम शामिल थे —
जैसे पूर्व IPS अधिकारी आर. के. मिश्रा (दरभंगा), वरिष्ठ वकील वाई. वी. गिरि (मांझी) और भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे (करगहर).

इसे भी पढ़ें- Land for Job Case: लालू यादव पर आरोप तय, राबड़ी-तेजस्वी पर भी चलेगा केस, जानिए क्या है IRCTC घोटाला?