Land for Job Case: लालू यादव पर आरोप तय, राबड़ी-तेजस्वी पर भी चलेगा केस, जानिए क्या है IRCTC घोटाला?

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को RJD के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय किए. यह मामला जमीन के बदले नौकरी और IRCTC होटल भ्रष्टाचार से जुड़ा है. यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए IRCTC होटलों के रखरखाव के ठेके में भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

लालू फैमिली पर आरोप तय Image Credit: Money 9 Live

Land for Job case: बिहार विधान सभा चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को RJD के प्रमुख, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय किए. यह मामला जमीन के बदले नौकरी और IRCTC होटल भ्रष्टाचार से जुड़ा है. कोर्ट जल्द ही इस मामले में फैसला सुना सकता है. यह बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है. यह चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य को राउज एवेन्यू कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा. कोर्ट ने 24 सितंबर को 14 आरोपियों को हाजिर होने का आदेश दिया था. जज विशाल गोगने ने कहा था कि आरोप तय करने का आदेश तैयार है और इसे 13 अक्टूबर को सुनाया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए IRCTC होटलों के रखरखाव के ठेके में भ्रष्टाचार से जुड़ा है. आरोप है कि लालू ने दो IRCTC होटलों BNR रांची और BNR पुरी का रखरखाव का ठेका एक निजी कंपनी, सुजाता होटल को दिया. यह कंपनी विजय और विनय कोचर की थी. बदले में लालू को कथित तौर पर एक बेनामी कंपनी के जरिए तीन एकड़ कीमती जमीन मिली.

CBI की जांच

CBI ने इस मामले की जांच की. CBI का कहना है कि ठेके के बदले लालू को गलत तरीके से जमीन दी गई. 7 जुलाई 2017 को CBI ने लालू के खिलाफ FIR दर्ज की और पटना, नई दिल्ली, रांची और गुरुग्राम में उनके और उनके परिवार से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की. इस साल 1 मार्च को CBI ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता और अन्य के खिलाफ अपनी दलीलें पूरी कीं. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 29 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

राबड़ी-तेजस्वी कैसे हैं शामिल

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर लाभ लेने का आरोप है. यह मामला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते (2004-2009) रेलवे नौकरियों के बदले सस्ते में जमीन लेने से जुड़ा है. CBI और ED का कहना है कि कई जमीनें राबड़ी के नाम पर ली गईं, जो बाजार कीमत से चार से छह गुना कम कीमत पर थीं.

ED का आरोप है कि एक फर्जी कंपनी बनाकर जमीन खरीदी गई और बाद में इसके शेयर राबड़ी सहित लालू के परिवार को दिए गए ताकि गलत कमाई छिपाई जा सके. वहीं तेजस्वी को भी इस घोटाले में जमीन का बड़ा लाभार्थी बताया गया है. जांच एजेंसियों का कहना है कि जमीन खरीदने के बाद इसका कंट्रोल राबड़ी और तेजस्वी को मिला. ED ने तेजस्वी से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कई बार पूछताछ की है.

आरोपों का असर

यह मामला लालू और उनके परिवार के लिए बड़ा झटका है, खासकर तब जब बिहार में चुनाव नजदीक हैं. लालू की पार्टी RJD बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है. इस घोटाले के आरोपों ने उनकी छवि को प्रभावित किया है. लोग अब कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. कोर्ट का फैसला इस मामले में बहुत महत्वपूर्ण होगा. अगर लालू, तेजस्वी और राबड़ी पर आरोप साबित होते हैं, तो इसका उनकी राजनीति और RJD पर बड़ा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

जनसुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट, 65 नामों का ऐलान; जानें- नीतीश कुमार के जिले वाली सीट से किसे मिला टिकट

पाकिस्तान से तनाव के बीच अफगानिस्तान ने दिया भारत को बड़ा ऑफर, मिनरल सेक्टर में निवेश की अपील; वाघा बॉर्डर भी खोलने की गुजारिश

NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP-JDU इतने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव; चिराग पासवान 29 पर दिखाएंगे दमखम

DGCA का बोइंग को फटकार, विमान उतरने ही वाला था, तभी अचानक खुल गया इमरजेंसी सिस्टम

शर्म-ए-शेख में गाजा शांति सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को ट्रंप और सिसी का मिला आमंत्रण, भारत के लिए क्या मायने?

क्या किचन में जलते गैस के पास आप भी रखते हैं मोबाइल, जान लें ये बातें वरना हो सकता है धमाका!