UP-पंजाब समेत इन राज्यों में अब और कपकपाएगी ठंड! शीतलहर और घना कोहरा करेंगे परेशान, IMD ने बजाई खतरे की घंटी
भारतीय मौसम विभाग लगातार मॉनिटर कर रहा है. रोजाना जारी होने वाले अपडेट से साफ दिखता है कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम—हर क्षेत्र की मौसम कहानी इस समय अलग है. कहीं शीतलहर कहर बरसा रही है तो कहीं धूप थोड़ी राहत दे रही है. इसी वजह से IMD ने कई राज्यों के लिए चेतावनियां भी जारी की हैं.
IMD Weather Update: इस बार देश में सर्दी कुछ अलग ही रूप दिखा रही है. सुबह और शाम की ठिठुरन इतनी तेज है कि हवाएं हड्डियों तक चुभ रही हैं, लेकिन दोपहर होते ही मौसम जैसे अपना रुख बदल लेता है और हल्की गर्माहट का एहसास देने लगता है. तापमान के इस उतार–चढ़ाव को भारतीय मौसम विभाग (IMD) लगातार मॉनिटर कर रहा है. रोजाना जारी होने वाले अपडेट से साफ दिखता है कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम—हर क्षेत्र की मौसम कहानी इस समय अलग है. कहीं शीतलहर कहर बरसा रही है तो कहीं धूप थोड़ी राहत दे रही है. इसी वजह से IMD ने कई राज्यों के लिए चेतावनियां भी जारी की हैं.
IMD ने बताया है कि 13 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के आसमान में दस्तक देगा. यह सिस्टम मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी लाएगा, लेकिन दिल्ली–एनसीआर जैसे मैदानी इलाकों में इसका असर तापमान में मामूली बदलाव के रूप में दिखेगा.
मौसम बदलने की असली वजह क्या है?
मौसम विभाग के मुताबिक इस बदलाव की दो बड़ी वजहें हैं इसमें पहली, एक नया पश्चिमी विक्षोभ जो 53°E देशांतर और 32°N अक्षांश के उत्तर में एक्टिव है और दूसरी, पूर्वोत्तर भारत के ऊपर बह रही उपोष्णकटिबंधीय जेट स्ट्रीम, जिसकी ऊंचाई लगभग 12.6 किमी है और गति करीब 110 समुद्री मील प्रति घंटा बताई जा रही है.
इन दोनों सिस्टम का संयुक्त प्रभाव उत्तर भारत में बादल, ठंडी हवाएं, हल्की बारिश और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के रूप में नजर आएगा.जैसे ही पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ती है, मैदानी इलाकों में ठंड का असर और गहरा हो जाता है.
कई राज्यों में कोहरा और ठंड का अलर्ट
IMD के मुताबिक, 12 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में मौसम की करवट शुरू हो चुकी है. 13 से 15 दिसंबर के बीच यूपी के कई हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है. पश्चिमी यूपी में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. इसके अलावा IMD की ताजा चेतावनी के अनुसार—
- 16–17 दिसंबर: पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा.
- 13–18 दिसंबर: नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में घना कोहरा.
- 13–15 दिसंबर: असम, मेघालय, पंजाब, हरियाणा में कोहरा बढ़ने की संभावना.
- 13–14 दिसंबर: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का असर दिखेगा.
- पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगह दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन रातें और ठंडी होंगी.
दक्षिण और मध्य भारत में भी शीतलहर का कहर
सर्दी केवल उत्तर भारत तक सीमित नहीं है. मध्य और दक्षिण भारत में भी तापमान लगातार गिर रहा है. IMD के अनुसार 13–15 दिसंबर के बीच कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
ओडिशा और छत्तीसगढ़ में तो पिछले सात दिनों से लगातार तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिससे सुबह की ठिठुरन और बढ़ गई है. यहां रात का तापमान कई डिग्री नीचे चला गया है.
तापमान गिरा, विजिबिलिटी कम हुई
कश्मीर घाटी, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में तापमान 5°C से नीचे पहुंच चुका है. मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 3.6°C पंजाब के आदमपुर में रिकॉर्ड किया गया, जिसने बाकी क्षेत्रों को भी पीछे छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- Dream11 का नया अवतार पता चला? 8 स्टार्टअप्स में बंट गई ड्रीम स्पोर्ट्स, जानें- अब ऐप पर क्या होगा